देहरादून: ठंड आगमन के साथ ही नगर निगम ने राहगीरों के लिए बने रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया है. देहरादून में पहले चार रैन बसेरे थे, लेकिन इस साल एक और रैन बसेरा बनने से शहर में रैन बसेरों की संख्या पांच हो गई है.
देहरादून में आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर, घंटाघर, पटेलनगर और राजीव नगर स्थित रैन बसेरा में राहगीर शरण ले सकते हैं. देहरादून में बड़ी संख्या में राहगीर पहुंचते हैं. यदि कोई असहाय और परेशान हो तो वह इन रैन बसेरों का सहारा ले सकता है. गौरतलब है कि ठंड शुरू होते ही प्रशासन रैन बसेरों का इंतजाम करता है. ऐसे में इस बार नगर निगम ने समय से पहले ही तत्परता दिखाते हुए राहगीरों के लिए रैन बसेरों को खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, ये रहेगा कार्यक्रम
बता दें कि पिछले साल देहरादून में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे थे, जिसकी वजह से शहर के सभी होटल फूल हो गए थे. जिसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने रैन बसेरों में यात्रियों की रुकने की व्यवस्था करवाई थी. हालांकि, इस साल कोरोना की वजह से देहरादून घूमने कम ही यात्री आ रहे हैं. इस साल नगर निगम प्रशासन ने रैन बसेरों में कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान रख रहा है. रैन बसेरे में रुकने वाले राहगीरों से नियमों का पालन करवाया जाएगा.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि रैन बसेरों में हमारी पूरी व्यवस्था है. पटेल नगर, घंटाघर, आईएसबीटी के रैन बसेरों में सभी व्यवस्था दुरुस्त है. ठंड में फुटपाथ पर सोने वाले और राहगीरों के लिए रैन बसेरों में सारी व्यवस्थाओं का इंतजाम कर लिया गया है.