देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. देहरादून नगर निगम कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार नगर निगम के उपनगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरा कार्यालय को सैनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही नगर निगम को भी दो दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है.
इसके अलावा उप नगर आयुक्त के संपर्क में आए चार लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है. चार दिनों तक उन पर नजर रखी जाएगी. यदि चार दिनों के अंदर उनमें कोरोना के कोई लक्षण मिलते हैं तो फिर उनका भी सैंपल लिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 319 नये पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 12,493
बता दें कि नगर निगम में पिछले हफ्ते भी स्वास्थ्य विभाग में तैनात निरीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद नगर निगम को तीन दिन के लिए बंद कर दिया था. इस बार निगम के उपनगर आयुक्त की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है.
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को सुबह ध्वजारोहण के समय उपनगर आयुक्त नगर निगम में मौजूद थे और शाम को उनकी तबीयत खराब हो गई. इस दौरान उपनगर आयुक्त ने कई लोगों से मुलाकात की और अपने अधिकारियों के सम्पर्क में भी रहे.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सोमवार देर रात निगम के सीनियर अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अधिकारी के सम्पर्क में आए खास चार लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और चार दिन का इंतजार करेंगे. उसके बाद इन लोगों में लक्षण पाए जाते हैं तो इन लोगों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही एतियाहत के तौर पर नगर निगम कार्यालय को आमजन के लिए दो दिनों तक बंद कर दिया गया है.