देहरादूनः नगर निगम देहरादून के क्षेत्र को जोनवार बांटते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, शहर में सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट, नगर निगम की कितनी भूमि है? उसकी डिटेल खतौनी से मिलान करते हुए अपडेट करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं. ये निर्देश नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए हैं. इसके अलावा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने समय से कार्य करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइट, सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को क्षेत्रों को जोनवार वार्ड बांटते हुए कार्यों की मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए. इसी तरह किस वार्ड में कितने घर हैं और कितने घरों से कूड़ा उठाया गया है, प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए जोनवार टीम बनाई जाए जो इन कार्यों की मॉनिटिरिंग करेगी. जो जोन एसएनए को बांटे जा रहे हैं, वह ये भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि प्रत्येक वार्ड में उनकी कितनी भूमि है? भूमि की पूरी डिटेल भूमि लीज पर है, नगर निगम का कब्जा है अथवा किसी संस्थान को दी गई या अवैध अतिक्रमित है की पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः किसान संघ करेगा SDM का घेराव, 7वें दिन भी जारी रहा धरना, चक्का जाम की दी चेतावनी
जिलाधिकारी और प्रशासक सोनिका सिंह ने बताया कि नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे और अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि की तारबाड़ करवाई जाए. इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र की खतौनी निकालकर मिलान करते हुए वार्डवार भूमि की डिटेल प्रस्तुत करते हुए पोर्टल पर भी अपडेट करेंगे.