देहरादून: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. जसविंदर गोगी का कहना है कि बीते 8 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की ओर से आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. कार्यकर्ताओं की ओर से चिट्ठियां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित करके लिखी गई थी.
गोगी का कहना है कि अभी तक किसी भी चिट्ठी का जवाब नहीं आया है. ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्तर से कोई कार्रवाई हो पाई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हैं कि एक बार दोबारा चिट्ठियां आपको प्रेषित की जा रही हैं. इन सभी मुद्दों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में भी इन मुद्दों को शामिल करें.
गोगी ने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई थी. उस चिट्ठी में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए तत्पर रहने, देश की एकता और अखंडता व लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में विषय उठाए गए थे. लेकिन किसी पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फिर से जिला प्रशासन के माध्यम से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: नई शराब नीति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा