देहरादूनः जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने आज आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बस सेवा से सफर किया. डीएम को बस में सवार देख सभी सवारी चौंक गईं. इस दौरान उन्होंने अपना और अपने साथ चलने वाले लोगों का टिकट भी खरीदा. इतना ही नहीं सीटें फुल होने पर डीएम राजेश कुमार ने खड़े होकर सफर भी किया. साथ ही बस सेवा में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर जनमानस से सुझाव भी लिए.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार बस में सफर के दौरान जनमानस से रूबरू हुए और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यात्रियों के टिकट भुगतान के लिए मैन्युअल व्यवस्था के साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था बनाने, अनाउंसमेंट सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ में चल रहे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को बस में बेहतर फर्स्ट एड की व्यवस्था के साथ-साथ मास्क भी रखने को कहा. ताकि यदि किसी सवारी के पास मास्क न हो तो उसे मास्क दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक गरतांग गली को बदरंग कर रहे 'बिगडै़ल' पर्यटक, महाराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश
वहीं, उन्होंने स्मार्ट सिटी की बसों पर राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का स्क्रीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा. इसके अलावा बस में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने के लिए भी निर्देश दिए. जिससे ये सभी यात्री भी आराम से सफर कर सकें.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों को डबल डेकर के रूप में उतारने और आवागमन में यात्रियों को और अधिक सुगम यातायात दिए जाने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. आईएसबीटी में अत्यधिक वाहनों के दबाव के मद्देनजर यातायात सिग्नल को और अधिक सुदृढ़ करने को कहा. ताकि पैदल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.