देहरादून: दिल्ली डिवीजन में देवबंद और टपरी के डबल लाइन रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के कारण देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 23 तारीख को रद्द रहने वाली है. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण दो दिन यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए नन्दा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है. पिछले दिनों 10 दिन के लिए मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द चल रही थी. उसके बाद नन्दादेवी एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द हो गई थी. लेकिन कुछ दिन बंद होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था. अब शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 19 और 23 तारीख के लिए रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर पर्यटकों के लिए तैयार है कॉर्बेट पार्क, SDM ने ली सुरक्षा बैठक
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि दिल्ली डिवीजन में देवबंद और टपरी के डबल लाइन रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. काम प्रभावित न हो उसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें शताब्दी एक्सप्रेस भी है जो 19 और 23 तारीख को रद्द रहेगी.