ETV Bharat / state

DAV कॉलेज के छात्रों ने निकाली प्राचार्य की शव यात्रा, प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑफलाइन करने की मांग - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

बीते पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया. साथ ही स्पष्ट किया कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:23 PM IST

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College Students) में प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन (admission fee process offline) करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया (Students protested against principal). साथ ही प्रोस्पेक्टस घोटाले का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के इस्तीफे की मांग उठाई. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.

छात्र सुमित कुमार ने बताया कि हमारा संगठन पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन प्राचार्य डॉक्टर केआर जैन मांगों को अनसुना करने में लगे हुए हैं और पिछले 3 दिनों से अवकाश पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने के दौरान वेबसाइट में तमाम तरह की रुकावट आ रही है. इसकी वजह से छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे कि शुल्क का ट्रांजेक्शन अटक रहा है, तब तक मेरिट सूची के अनुसार दी गई तिथि निकल जा रही है, और छात्र दाखिला कराने से वंचित हो रहे हैं.

पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड ने बिजनौर में किया सरेंडर, CJM कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं छात्र नेता हनी सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से जारी है तो प्राचार्य ने फिर 12,000 प्रोस्पेक्टस क्यों छपवाए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधाओं को लेकर हमारी कॉलेज प्रबंधन से तीन मुख्य मांगे हैं. इसमें पहली मांग ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश शुल्क प्रक्रिया की जाए, जबकि दूसरी मांग यह है कि प्रोस्पेक्टस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. तीसरी मांग है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक प्राचार्य को उनके पद से हटाया जाए.

दरअसल, कॉलेज के छात्र बीते 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर लामबंद हैं. इसी कड़ी में आज प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन किए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया और प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है.

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College Students) में प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन (admission fee process offline) करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया (Students protested against principal). साथ ही प्रोस्पेक्टस घोटाले का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के इस्तीफे की मांग उठाई. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.

छात्र सुमित कुमार ने बताया कि हमारा संगठन पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन प्राचार्य डॉक्टर केआर जैन मांगों को अनसुना करने में लगे हुए हैं और पिछले 3 दिनों से अवकाश पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने के दौरान वेबसाइट में तमाम तरह की रुकावट आ रही है. इसकी वजह से छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे कि शुल्क का ट्रांजेक्शन अटक रहा है, तब तक मेरिट सूची के अनुसार दी गई तिथि निकल जा रही है, और छात्र दाखिला कराने से वंचित हो रहे हैं.

पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड ने बिजनौर में किया सरेंडर, CJM कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं छात्र नेता हनी सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से जारी है तो प्राचार्य ने फिर 12,000 प्रोस्पेक्टस क्यों छपवाए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधाओं को लेकर हमारी कॉलेज प्रबंधन से तीन मुख्य मांगे हैं. इसमें पहली मांग ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश शुल्क प्रक्रिया की जाए, जबकि दूसरी मांग यह है कि प्रोस्पेक्टस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. तीसरी मांग है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक प्राचार्य को उनके पद से हटाया जाए.

दरअसल, कॉलेज के छात्र बीते 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर लामबंद हैं. इसी कड़ी में आज प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन किए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया और प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.