देहरादून: प्रोटोकॉल विभाग के अपर सचिव रमेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. केवाईसी के नाम पर रमेश कुमार के साथ ठगी की गई है. मामले को लेकर अपर सचिव ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर पर अपर सचिव प्रोटोकॉल विभाग रमेश कुमार ने बताया है कि बीते 24 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केवाईसी कराने की बात कही गई थी. उस अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आने पर उन्होंने ओटीपी संबंधित जानकारी उसे दे दी. जिसके बाद आरोपियों ने 24 फरवरी को ही उनके अकाउंट से बीस हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद अलग-अलग अंतराल में आरोपियों ने उनके खाते से करीब 57 हजार रुपए निकाले. इसी बीच ठगी की जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः नाबालिग से छेड़छाड़ कर चक्की संचालक फरार, मामला दर्ज
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह ने बताया कि अपर सचिव की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.