ETV Bharat / state

अपर सचिव रमेश कुमार के साथ 57 हजार की साइबर ठगी, जांच में जुटी पुलिस - Cyber Fraud News

प्रोटोकॉल विभाग में अपर सचिव रमेश कुमार 57 हजार रुपए की साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Additional Secretary Protocol Department Ramesh Kumar News
साइबर ठगी का शिकार हुए अपर सचिव रमेश कुमार.
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 1:30 PM IST

देहरादून: प्रोटोकॉल विभाग के अपर सचिव रमेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. केवाईसी के नाम पर रमेश कुमार के साथ ठगी की गई है. मामले को लेकर अपर सचिव ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर पर अपर सचिव प्रोटोकॉल विभाग रमेश कुमार ने बताया है कि बीते 24 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केवाईसी कराने की बात कही गई थी. उस अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आने पर उन्होंने ओटीपी संबंधित जानकारी उसे दे दी. जिसके बाद आरोपियों ने 24 फरवरी को ही उनके अकाउंट से बीस हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद अलग-अलग अंतराल में आरोपियों ने उनके खाते से करीब 57 हजार रुपए निकाले. इसी बीच ठगी की जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः नाबालिग से छेड़छाड़ कर चक्की संचालक फरार, मामला दर्ज

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह ने बताया कि अपर सचिव की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.

देहरादून: प्रोटोकॉल विभाग के अपर सचिव रमेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. केवाईसी के नाम पर रमेश कुमार के साथ ठगी की गई है. मामले को लेकर अपर सचिव ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर पर अपर सचिव प्रोटोकॉल विभाग रमेश कुमार ने बताया है कि बीते 24 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केवाईसी कराने की बात कही गई थी. उस अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आने पर उन्होंने ओटीपी संबंधित जानकारी उसे दे दी. जिसके बाद आरोपियों ने 24 फरवरी को ही उनके अकाउंट से बीस हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद अलग-अलग अंतराल में आरोपियों ने उनके खाते से करीब 57 हजार रुपए निकाले. इसी बीच ठगी की जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः नाबालिग से छेड़छाड़ कर चक्की संचालक फरार, मामला दर्ज

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह ने बताया कि अपर सचिव की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.