ETV Bharat / state

किसानों पर कोरोना का 'कहर', फसल हुई बर्बाद - crops of farmers were destroyed

ऋषिकेश में किसानों की पत्ता गोभी की फसल कीटनाशक दवा नहीं मिलने के कारण बर्बाद हो गई.

Cabbage
किसानों पर कोरोना का 'कहर'
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की दोहरी मार किसानों पर पड़ रही है. लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बर्बाद होती जा रही है. ऋषिकेश के किसानों की 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल सिर्फ इसलिए बर्बाद हो गई, क्योंकि बाजार बंद होने के कारण फसल के लिए कीटनाशक दवाईयां नहीं मिल सकीं. फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों को 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ऋषिकेश के भरत विहार इलाके में किसानों द्वारा 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल लगाई गई थी. जिसे कीड़ों ने बर्बाद कर दिया है. किसान ने 4 लाख रुपए की लागत के पत्ता गोभी की खेती की थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार बंद थे और समय पर कीटनाशक दवा उपलब्ध नहीं होने के चलते पूरी फसल खराब हो गई.

किसानों पर कोरोना का 'कहर'

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

पीड़ित किसानों का कहना है कि पत्ता गोभी की फसल के लिए 32 हजार रुपये प्रति किलो बीज लाए थे. 1 किलो बीज में 10 बीघे की बुआई हो पाती है. बीज के अलावा अन्य कई तरह की लागत के साथ-साथ खेत के मालिक को भूमि का किराया 1 लाख रुपये भी देना पड़ता है. ऐसे में फसल बर्बाद होने के चलते उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

ऋषिकेश: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की दोहरी मार किसानों पर पड़ रही है. लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बर्बाद होती जा रही है. ऋषिकेश के किसानों की 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल सिर्फ इसलिए बर्बाद हो गई, क्योंकि बाजार बंद होने के कारण फसल के लिए कीटनाशक दवाईयां नहीं मिल सकीं. फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों को 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ऋषिकेश के भरत विहार इलाके में किसानों द्वारा 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल लगाई गई थी. जिसे कीड़ों ने बर्बाद कर दिया है. किसान ने 4 लाख रुपए की लागत के पत्ता गोभी की खेती की थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार बंद थे और समय पर कीटनाशक दवा उपलब्ध नहीं होने के चलते पूरी फसल खराब हो गई.

किसानों पर कोरोना का 'कहर'

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

पीड़ित किसानों का कहना है कि पत्ता गोभी की फसल के लिए 32 हजार रुपये प्रति किलो बीज लाए थे. 1 किलो बीज में 10 बीघे की बुआई हो पाती है. बीज के अलावा अन्य कई तरह की लागत के साथ-साथ खेत के मालिक को भूमि का किराया 1 लाख रुपये भी देना पड़ता है. ऐसे में फसल बर्बाद होने के चलते उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.