डोईवाला: कुदरत की मार के आगे किसान बेबस दिखाई दे रहा है. डोईवाला में बुधवार की शाम को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है. बारिश और ओलों ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि कुदरत की मार ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है. बारिश और ओलों ने मेहनत बर्बाद कर दी है. ओलों की बौछार ने बगीचों को भारी नुकसान पहुंचाया है. आम और लीची के फल गिर गए हैं. उम्मेद बोरा ने कहा कि सरकार खानापूरी वाली मदद न करे. किसानों को नुकसान का सही मुआवजा दे.
पढ़ें-दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
उद्यान अधिकारी निधि ने बताया कि ओले गिरने से बागवानी को भारी नुकसान हुआ है. उद्यान विभाग की टीम के द्वारा सर्वे कराया जाएगा. नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. इसके बाद किसानों को मुआवजा मिलेगा.