ETV Bharat / state

AIIMS Rishikesh में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, मोबाइल में मिले लाखों के लेनदेन के रिकॉर्ड, पुलिस कर रही जांच - एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल

AIIMS Rishikesh crime news एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है. डॉक्टर की वर्दी में घूम रहे शख्स पर जब सेवा वीरों को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की. पूछताछ में सचिन कुमार नाम के फर्जी डॉक्टर का भांडा फूट गया. फर्जी डॉक्टर के मोबाइल से लाखों के लेनदेन का पता चला है.

aiims fake doctor news
एम्स फर्जी डॉक्टर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 4:12 PM IST

एम्स में फर्जी डॉक्टर सचिन कुमार पकड़ा गया

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को सेवा वीरों द्वारा पकड़ा गया है. एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ गहन जांच पड़ताल के लिए भी कहा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

AIIMS Rishikesh
एम्स में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया

एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया: एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल के मुताबिक आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहा एक युवक सेवा वीरों को दिखाई दिया. युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया. पूछताछ में युवक की बातें संदिग्ध प्रतीत हुईं. जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए.

AIIMS Rishikesh
सचिन कुमार फर्जी डॉक्टर बनकर एम्स में घूम रहा था

संदिग्ध लग रहा है फर्जी डॉक्टर: पूछताछ में युवक फर्जी रूप से डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूमता पाया गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर फर्जी डॉक्टर बने युवक के खिलाफ गहन जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है. युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Fake Doctor in Patanjali: गले में स्टेथोस्कोप डालकर फर्जी डॉक्टर मरीजों से कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

फर्जी डॉक्टर के मोबाइल से लाखों का लेनदेन: सचिन ने एम्स के अधिकारियों को बताया कि उसने कोविड-19 के दौरान डीआरडीओ के अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट काम किया है. जिसके बाद वह वहां से चला गया. पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि फर्जी डॉक्टर के मोबाइल नंबर से 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन एम्स में कराए गए हैं. जिसका डाटा बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा उसके पास 10 हजार से अधिक नकद रुपए भी बरामद हुए हैं. उसके मोबाइल से लाखों रुपए की कई लेन देन हुई हैं.
ये भी पढ़ें: BAMS Fake Degree: दून पुलिस के हत्थे चढ़े दो और फर्जी डॉक्टर, 7.5 लाख में ली थी फर्जी डिग्री

फर्जी डॉक्टर की षडयंत्र की जांच: इसके अलावा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी सचिन कुमार के मोबाइल में देखे गए हैं. यह मामला केवल डॉक्टर की वर्दी पहनकर फर्जी रूप से घूमने तक सीमित नहीं हो सकता. कई प्रकार के और षड्यंत्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसलिए इसकी गहन जांच करनी जरूरी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस से इसमें बड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा जाएगा.

ये भी है आशंका: आपको बता दें कि एम्स में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बेड की संख्या सीमित होने के कारण कई लोगों को वापस जाना पड़ता है. ऐसे में इस तरह के कुछ लोग उनकी मजबूरी का भी फायदा उठा लेते हैं. उनको प्राइवेट अस्पतालों में भी भेजने के नाम पर मोटा कमीशन खा लेते हैं. वहीं कई तरह की जांच और बेड दिलवाने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जसपुर में SDM और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों पर मारा छापा, जुर्माना और सीज की कार्रवाई

एम्स में फर्जी डॉक्टर सचिन कुमार पकड़ा गया

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को सेवा वीरों द्वारा पकड़ा गया है. एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ गहन जांच पड़ताल के लिए भी कहा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

AIIMS Rishikesh
एम्स में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया

एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया: एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल के मुताबिक आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहा एक युवक सेवा वीरों को दिखाई दिया. युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया. पूछताछ में युवक की बातें संदिग्ध प्रतीत हुईं. जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए.

AIIMS Rishikesh
सचिन कुमार फर्जी डॉक्टर बनकर एम्स में घूम रहा था

संदिग्ध लग रहा है फर्जी डॉक्टर: पूछताछ में युवक फर्जी रूप से डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूमता पाया गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर फर्जी डॉक्टर बने युवक के खिलाफ गहन जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है. युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Fake Doctor in Patanjali: गले में स्टेथोस्कोप डालकर फर्जी डॉक्टर मरीजों से कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

फर्जी डॉक्टर के मोबाइल से लाखों का लेनदेन: सचिन ने एम्स के अधिकारियों को बताया कि उसने कोविड-19 के दौरान डीआरडीओ के अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट काम किया है. जिसके बाद वह वहां से चला गया. पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि फर्जी डॉक्टर के मोबाइल नंबर से 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन एम्स में कराए गए हैं. जिसका डाटा बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा उसके पास 10 हजार से अधिक नकद रुपए भी बरामद हुए हैं. उसके मोबाइल से लाखों रुपए की कई लेन देन हुई हैं.
ये भी पढ़ें: BAMS Fake Degree: दून पुलिस के हत्थे चढ़े दो और फर्जी डॉक्टर, 7.5 लाख में ली थी फर्जी डिग्री

फर्जी डॉक्टर की षडयंत्र की जांच: इसके अलावा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी सचिन कुमार के मोबाइल में देखे गए हैं. यह मामला केवल डॉक्टर की वर्दी पहनकर फर्जी रूप से घूमने तक सीमित नहीं हो सकता. कई प्रकार के और षड्यंत्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसलिए इसकी गहन जांच करनी जरूरी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस से इसमें बड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा जाएगा.

ये भी है आशंका: आपको बता दें कि एम्स में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बेड की संख्या सीमित होने के कारण कई लोगों को वापस जाना पड़ता है. ऐसे में इस तरह के कुछ लोग उनकी मजबूरी का भी फायदा उठा लेते हैं. उनको प्राइवेट अस्पतालों में भी भेजने के नाम पर मोटा कमीशन खा लेते हैं. वहीं कई तरह की जांच और बेड दिलवाने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जसपुर में SDM और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों पर मारा छापा, जुर्माना और सीज की कार्रवाई

Last Updated : Sep 19, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.