ऋषिकेशः श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीनों वारदात में चोरी किए लाखों रुपए के आभूषण बरामद कर लिए हैं. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग तारीखों में तीन लोगों के घरों में चोरी की वारदात हुई थी. जिसके तहत चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकदी उड़ा लिए. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए.
वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. इसके अलावा मुखबिर को भी पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए सक्रिय किया. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान इश्तियाक निवासी सहारनपुर, आशिक और अरशद निवासी मंगलौर (हरिद्वार) के रूप में हुई है.
ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल, आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है. उधर, लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में है. पुलिस के लिए भी चोर सिरदर्द बने हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने लगातार टीम बनाकर चोरों को पकड़ने में जुटी है.