ETV Bharat / state

देहरादून के फ्लैट में युवक को तीन बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Dehradun Crime News

Youth shot in Dehradun देहरादून में एक युवक को गोली मार दी गई है. युवक दोस्त के फ्लैट पर था. इसी दौरान तीन बदमाश फ्लैट में घुसे और युवक को गोली मार दी. युवक के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिस युवक को गोली मारी गई है वो हरिद्वार का रहने वाला है. जिन बदमाशों ने गोली मारी वो भी हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. Dehradun Crime News

Youth shot in Dehradun
देहरादून समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 12:39 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने पिस्टल से गोली मार दी. गोली युवक के पैर को भेदती हुई दीवार पर जा लगी. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने राजपुर पुलिस को शिकायत की है. इसके बाद शुक्रवार देर रात को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली: लारा सिंह निवासी शेरपुर हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गुरुवार रात मसूरी रोड स्थित फॉरेस्ट रेजिडेंस में दोस्त हेमंत राजपूत के फ्लैट पर रुका था. फ्लैट में हेमंत की महिला मित्र भी मौजूद थी. देर रात मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक फ्लैट में घुसे और पहले लारा सिंह के साथ मारपीट की. उसके बाद तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने गोली चला दी. गोली लारा सिंह के पैर को भेदती हुई दीवार पर जा लगी.

युवक के पैर में लगी गोली: गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी, जिससे उसकी जान बच गई. वहां मौजूद युवती ने शोर मचाया तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है. घायल युवक और हमलावर दोनों हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है.

हरिद्वार निवासी हैं पीड़ित और आरोपी: बताया जा रहा है कि लारा सिंह के अनुसार वह इन तीन में दो युवकों को पहचानता है. वह भी हरिद्वार जिले के ही रहने वाले हैं. इस घटनाक्रम की शिकायत लारा सिंह ने राजपुर पुलिस को भी दी है. एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. शुक्रवार शाम को पीड़ित लारा सिंह द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई और देर रात को तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में करणी सेना जिलाध्यक्ष पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, पड़ताल में जुटी पुलिस

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने पिस्टल से गोली मार दी. गोली युवक के पैर को भेदती हुई दीवार पर जा लगी. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने राजपुर पुलिस को शिकायत की है. इसके बाद शुक्रवार देर रात को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली: लारा सिंह निवासी शेरपुर हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गुरुवार रात मसूरी रोड स्थित फॉरेस्ट रेजिडेंस में दोस्त हेमंत राजपूत के फ्लैट पर रुका था. फ्लैट में हेमंत की महिला मित्र भी मौजूद थी. देर रात मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक फ्लैट में घुसे और पहले लारा सिंह के साथ मारपीट की. उसके बाद तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने गोली चला दी. गोली लारा सिंह के पैर को भेदती हुई दीवार पर जा लगी.

युवक के पैर में लगी गोली: गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी, जिससे उसकी जान बच गई. वहां मौजूद युवती ने शोर मचाया तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है. घायल युवक और हमलावर दोनों हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है.

हरिद्वार निवासी हैं पीड़ित और आरोपी: बताया जा रहा है कि लारा सिंह के अनुसार वह इन तीन में दो युवकों को पहचानता है. वह भी हरिद्वार जिले के ही रहने वाले हैं. इस घटनाक्रम की शिकायत लारा सिंह ने राजपुर पुलिस को भी दी है. एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. शुक्रवार शाम को पीड़ित लारा सिंह द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई और देर रात को तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में करणी सेना जिलाध्यक्ष पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.