देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा है, उसमें देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से 10 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के हाथ आया ये तस्कर उसी गिरोह का सदस्य है, जिसके 6 साथियों पुलिस ने दो दिनों पहले रायवाला थाना क्षेत्र से 69 किलो गांजे के साथ पकड़ा था.
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर देहरादून जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को कई बड़ी कामयाबी भी मिली है. पुलिस ने बताया कि उन्हें नशा तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद गुरुवार 21 नवंबर को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मोथोरावाला पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ स्कूटी सवार युवक आया, जिसके कब्जे से पुलिस को करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ.
पढ़ें- रायवाला में पुलिस ने 58 किलो गांजा पकड़ा, महिला समेत पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सौरभ है. पुलिस ने बताया कि सौरभ का दोस्त आमिर उसे गांजा लाकर देता है, जिसके वो देहरादून के अलग-अलग इलाकों में बेचता है. इस गिरोह के 6 सदस्य 19 दिसंबर को देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र में 69 किलो गांजे के साथ पकड़े गए थे, जिसमें एक महिला भी थी.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े गए कुल 79 गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का मुख्य आरोपी अपने वाहन में किसान यूनियन के झंडे और बोर्ड का इस्तेमाल करता था.