विकासनगर: देहरादून का कालसी थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 7 चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया है.
कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे की लत को पूरा करने के लिए आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि कालसी थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी, लकड़ी चोरी और सहिया के पास क्षेत्र से बकरी चोरी की 2 अलग-अलग वारदातों में शामिल शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी चोरों से बरामदगी भी गई है.
ये भी पढ़ेंः एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश, लूट की योजना बनाते चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि चोरों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. क्षेत्र में दो बकरी चोरी की घटना घटी थी, जिसमें 7-7 बकरियां चोरी की गई थी. दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए 6 बकरियां बरामद की गई है. जबकि मंदिर चोरी में चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी का कुछ सामान बरामद किया गया है. वहीं, देवदार के लकड़ी के 18 गिल्टे चोरी हुए थे. जिसमें पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 11 लकड़ी के गिल्टे बरामद किए हैं.
पुलिस अब सभी चोरों की आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. सभी चोर नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के साथ ही नशे की रोकथाम के लिए अभियान भी चला रही है.