ETV Bharat / state

ऋषिकेश में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Body of unknown youth found

rishikesh crime news ऋषिकेश में विस्थापित क्षेत्र में गंगा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:42 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित क्षेत्र में गंगा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया में पुलिस मामला खुदकुशी से जोड़कर देख रही है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की विस्थापित कॉलोनी के पास गंगा के निकट एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर चौकी प्रभारी चिंतामणि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. क्योंकि शव पानी के बीच एक टापू पर फंसा था, इसलिए जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया. जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस ने फोटोग्राफी करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने के प्रयास भी किए. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने मृतक को नहीं पहचाना.
पढ़ें-लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के कपड़ों से ऐसा कोई भी कागज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल पाएंगे. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव करीब 7 से 8 दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित क्षेत्र में गंगा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया में पुलिस मामला खुदकुशी से जोड़कर देख रही है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की विस्थापित कॉलोनी के पास गंगा के निकट एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर चौकी प्रभारी चिंतामणि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. क्योंकि शव पानी के बीच एक टापू पर फंसा था, इसलिए जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया. जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस ने फोटोग्राफी करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने के प्रयास भी किए. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने मृतक को नहीं पहचाना.
पढ़ें-लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के कपड़ों से ऐसा कोई भी कागज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल पाएंगे. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव करीब 7 से 8 दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.