ऋषिकेश: तीर्थनगरी पहुंचे क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने साल 2013 में लिखी अपनी किताब 'द स्काई इज़ द लिमिट' साइन करने अपने प्रशंसकों को दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और देश के लिए खेले. युवाओं का ये सपना मेहनत और क्रिकेट के बढ़ते स्कोप की वजह से जरूर पूरा होगा. इस दौरान उन्होंने अपने सपने के बारे में भी फैन्स को बताया.
साल 2012 में हुए अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने कहा कि भारत में क्रिकेट में अपना करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं. इसी वजह से आजकल युवा क्रिकेटरों को भी मौका मिल रहा है. उन्होंने बताया कि क्रिकेट असंभावनाओं का खेल है और उन्होंने कहा इस दौरान अंडर-19 टीम और इंडिया क्रिकेट टीम दोनों ही बेहतर खेल रही हैं.
ऋषिकेश पहुंचे उन्मुक्त ने क्रिकेट से जुड़े अपने सपने को लेकर कहा कि सिर्फ IPL या रणजी मैच खेलना किसी क्रिकेटर को सपना नहीं होता. इन क्रिकेट का हिस्सा बनने के साथ ही हर क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहता है. उन्मुक्त ने कहा भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खेलना मेरा भी सपना है. उन्होंने बताया कि वो भारतीय टीम में रहकर देश को विश्व कप जिताना चाहते हैं.