ETV Bharat / state

18+ वालों का आज से वैक्सीनेशन, प्रदेश को मिली 1.19 लाख वैक्सीन डोज - उत्तराखंड वैक्सीनेशन अभियान

उत्तराखंड सरकार ने 1 लाख 80 हजार वैक्सीन डोज की डिमांड की थी, जिसमें राज्य को 1 लाख 19 हजार वैक्सीन प्राप्त हो गई है. आज से 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

18+ वालों को आज से वैक्सीनेशन शुरू
18+ वालों को आज से वैक्सीनेशन शुरू
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 12:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज से 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. पिछले लंबे समय से ठप पड़े 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को एक बार फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस महीने राज्य को करीब 10 लाख वैक्सीन की डोज मिलने की उम्मीद है.

कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने में जुटे स्वास्थ्य महकमा को आज से ताकत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश को 18 प्लस वालों की वैक्सीनेशन के लिए 1.19 लाख वैक्सीन की डोज मिली है. हालांकि, राज्य के युवाओं के लिए यह डोज पर्याप्त नहीं है, लेकिन फिलहाल अभियान को जारी रखने के लिए केंद्र से राज्य को कुछ राहत जरूर दी गई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ, ESI हॉस्पिटल का ले रहे जायजा

वैक्सीन की डोज मिलने के बाद अब विभिन्न सेंटर्स पर युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी. बता दें कि राज्य को जून में वैक्सीन की 10 लाख डोज मिलने की उम्मीद है. इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को डिमांड भेजी गई है. उस आधार पर राज्य को वैक्सीन भी मिल रही है.

उत्तराखंड सरकार ने 1 लाख 80 हजार वैक्सीन डोज की डिमांड की थी, जिसमें राज्य को 1 लाख 19 हजार वैक्सीन प्राप्त हो गई है. हालांकि सरकार कोशिश कर रही है कि निजी सेक्टर भी वैक्सीन को लेकर आगे आएं, इसके लिए ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया को भी शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कंपनी सामने नहीं आई है. जिसके बाद ग्लोबल टेंडर की तारीख को भी 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. पहले ही सिडकुल की तरफ से सभी इंडस्ट्री को अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन खरीदने को कहा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में आज से 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. पिछले लंबे समय से ठप पड़े 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को एक बार फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस महीने राज्य को करीब 10 लाख वैक्सीन की डोज मिलने की उम्मीद है.

कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने में जुटे स्वास्थ्य महकमा को आज से ताकत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश को 18 प्लस वालों की वैक्सीनेशन के लिए 1.19 लाख वैक्सीन की डोज मिली है. हालांकि, राज्य के युवाओं के लिए यह डोज पर्याप्त नहीं है, लेकिन फिलहाल अभियान को जारी रखने के लिए केंद्र से राज्य को कुछ राहत जरूर दी गई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ, ESI हॉस्पिटल का ले रहे जायजा

वैक्सीन की डोज मिलने के बाद अब विभिन्न सेंटर्स पर युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी. बता दें कि राज्य को जून में वैक्सीन की 10 लाख डोज मिलने की उम्मीद है. इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को डिमांड भेजी गई है. उस आधार पर राज्य को वैक्सीन भी मिल रही है.

उत्तराखंड सरकार ने 1 लाख 80 हजार वैक्सीन डोज की डिमांड की थी, जिसमें राज्य को 1 लाख 19 हजार वैक्सीन प्राप्त हो गई है. हालांकि सरकार कोशिश कर रही है कि निजी सेक्टर भी वैक्सीन को लेकर आगे आएं, इसके लिए ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया को भी शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कंपनी सामने नहीं आई है. जिसके बाद ग्लोबल टेंडर की तारीख को भी 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. पहले ही सिडकुल की तरफ से सभी इंडस्ट्री को अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन खरीदने को कहा गया है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.