देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. आज की बात करें तो 104 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,552 हो गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1704 पहुंच गया है.
सोमवार को देहरादून में 36, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 8, उधम सिंह नगर में 9, पिथौरागढ़ और टिहरी में 3-3 केस मिले हैं. वहीं, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कोविड के खात्मे के लिए संतों ने किया कोरोना नाशक चंडी यज्ञ
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 98,552 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,533 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी भी 894 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1704 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 95.92% है.