ETV Bharat / state

UP बॉर्डर पर लिया जाएगा हर व्यक्ति का कोरोना सैंपल, होगा सर्विलांस

यूपी से राजधानी देहरादून की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के लिए आशारोड़ी चेक पोस्ट पर प्राइवेट लैंब का बूथ लगाया जाएगा, जहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा.

dehradun
कोरोना का सैंपल लेते हुए डॉक्टर.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:40 PM IST

देहरादून/रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ी तेजी से बढ़ाता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसको लेकर शासन की ओर से एसओपी जारी होने बाद देहरादून जिलाधिकारी ने इसे लागू कर दिया है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के निर्देश पर पहले से ही राज्य की सीमा के साथ रेलवे और बस स्टेशन पर कोरोना की सैंपलिग की जा रही है. लेकिन अब यूपी की सीमा आशारोड़ी चेक पोस्ट पर टेस्टिंग के लिए प्राइवेट लैंब का सैंपल बूथ भी लगाया जाएगा, जहां बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट कर सकता है. निजी लैब के प्रतिनिधि को बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर के तहत कराई जाने वाली जांच का मूल्य स्पष्ट रूप से अंकित होगा. सैंपल देने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी- नाम, पता और मोबाइल नंबर तत्काल पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा, ताकि प्रभावी सर्विलांस हो सके.

रामनगर में सोमवार को खुला एसबीआई बैंक

करीब एक हफ्ते बाद दोबार भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर शाखा को खोला गया. भारतीय स्टेट बैंक के दो कर्मचारी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया था. सोमवार को बैंक खुलते ही यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान किसी ने भी सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. बैंक के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी. ताज्जुब की बात ये है कि इस दौरान प्रशासन-पुलिस और बैंक का कोई की कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थी.

देहरादून/रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ी तेजी से बढ़ाता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसको लेकर शासन की ओर से एसओपी जारी होने बाद देहरादून जिलाधिकारी ने इसे लागू कर दिया है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के निर्देश पर पहले से ही राज्य की सीमा के साथ रेलवे और बस स्टेशन पर कोरोना की सैंपलिग की जा रही है. लेकिन अब यूपी की सीमा आशारोड़ी चेक पोस्ट पर टेस्टिंग के लिए प्राइवेट लैंब का सैंपल बूथ भी लगाया जाएगा, जहां बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट कर सकता है. निजी लैब के प्रतिनिधि को बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर के तहत कराई जाने वाली जांच का मूल्य स्पष्ट रूप से अंकित होगा. सैंपल देने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी- नाम, पता और मोबाइल नंबर तत्काल पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा, ताकि प्रभावी सर्विलांस हो सके.

रामनगर में सोमवार को खुला एसबीआई बैंक

करीब एक हफ्ते बाद दोबार भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर शाखा को खोला गया. भारतीय स्टेट बैंक के दो कर्मचारी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया था. सोमवार को बैंक खुलते ही यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान किसी ने भी सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. बैंक के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी. ताज्जुब की बात ये है कि इस दौरान प्रशासन-पुलिस और बैंक का कोई की कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थी.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.