ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 13 स्थानीय हैं और एम्स के दो नर्सिंग ऑफिसर भी है. एम्स की तरफ से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को मरीजों की सूचना दी गई है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्था में 25 लोगों की रिपोर्ट आई है. एम्स के मुताबिक ऋषिकेश के गंगानगर, शिवा एन्क्लेव और आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले नर्सिंग स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
टिहरी गढ़वाल का रहने वाला युवक भी पॉजिटिव आया है. युवक 22 जून को एम्स में भर्ती हुआ था. सहारनपुर निवासी 35 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, महिला 7 जुलाई को एम्स में इलाज के लिए आई थी. गोल्डन पार्क रामपुर ईस्ट दिल्ली की रहने वाली 59 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 4 जुलाई को महिला इलाज के लिए एम्स आई थी. ऋषिकेश के नंदू फार्म में रहने वाली 51 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. नगीना बिजनौर की रहने वाली 24 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, महिला पेट दर्द की शिकायत पर एम्स आई हुई थी. जहां उसकी सैंपलिंग की गई.
श्यामपुर ऋषिकेश से कोरोना को दो नए मरीज सामने हैं. दोनों मरीज 19 जुलाई को एम्स की इमरजेंसी में आए थे. एम्स ने दोनों को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया है. खानपुर मुजफ्फरनगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. युवक को इलाज के लिए 25 जून को एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग भर्ती कराया गया था. देहरादून के रायवाला और चमोली के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश आए हुए थे. दोनों मरीजों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
टिहरी गढ़वाल की रहने वाली 24 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जो 5 जुलाई को इलाज के लिए एम्स के न्यूरोलॉजी में भर्ती हुई थी. श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला 6 साल बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा बुखार और गले में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में परीक्षण के लिए आया था. जहां उसकी सैंपलिंग की गई और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भिवानी हरियाणा के रहने वाले 49 साल के शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज एम्स में इलाज के लिए आया था, जहां उसकी सैंपलिंग की गई थी. मंगलौर रुड़की में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग को कमजोरी की शिकायत पर एम्स लाया गया था. उग्रसेननगर ऋषिकेश की रहने वाली 52 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. महिला को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद एम्स लाया गया था.
भारत माता पुरम हरिद्वार निवासी 46 साल के शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पुरानी चुंगी देहरादून निवासी 55 वर्षीय साल के शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मरीज को 21 जुलाई को छाती में दर्द और खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आए थे. इसी प्रकार श्यामपुर ऋषिकेश से कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं. जिन्हें सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है.