ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में शिवाजी नगर की रहने वाली 47 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि महिला हाइपोटेंशन और हाईपोथेरेटिज्म बीमारी से ग्रसित थी. साथ ही उसकी हालत को नाजुक देते हुए वेंटिलेटर में रखा गया था.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ
बता दें कि शिवाजी नगर, ऋषिकेश की रहने वाली यह 47 वर्षीय महिला 18 जुलाई को एम्स में भर्ती की गयी थी. एम्स की कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि महिला पिछले कई सालों से हाईपोथेरेटिज्म बीमारी से ग्रसित थी. अस्पताल में भर्ती होने के समय इन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत भी थी.
वहीं, महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसका कोविड वार्ड में गहन उपचार भी चल रहा था. वहीं, बीमारी गंभीर होने के चलते उसकी देर शाम मृत्यु हो गई.