ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना की चपेट में कांस्टेबल से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1195 - Officer from Uttarakhand police to SP rank Corona infected

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1195 हो चुकी है.

constable-to-sp-rank-officer-in-uttarakhand-police-in-the-grip-of-corona
कोरोना की चपेट में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1195 हो चुकी है.अभी तक 713 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. पुलिस महकमे में अब तक 975 कांस्टेबल, 202 सब इस्पेक्टरों के अलावा एसपी रैंक के 3 अधिकारी और 15 सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

अब तक 12021 पुलिस कर्मचारियों के सैंपल लेकर कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है. इतना नहीं तेजी से विभाग में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया से लेकर उपचार व देखभाल के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है.

कोरोना की चपेट में उत्तराखंड का पुलिस महकमा.
पुलिस विभाग में कांस्टेबल रैंक से लेकर एसपी रैंक तक इतने कर्मी हैं कोरोना पॉजिटिव
  • उत्तरकाशी में 52 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, 8 सब इंस्पेक्टर पॉजिटिव
  • टिहरी में 34 कांस्टेबल और 4 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • चमोली में 17 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव.
  • रुद्रप्रयाग में 8 हेड कांस्टेबल और 1 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • पौड़ी में 31 हेड-कांस्टेबल और 5 सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • देहरादून में 37 हेड कांस्टेबल और 20 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • हरिद्वार में 147 हेड कांस्टेबल और 57 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एसपी और 5 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • अल्मोड़ा में 40 हेड कांस्टेबल और 6 सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • बागेश्वर में 23 हेड कांस्टेबल 8 सब इंस्पेक्टर और 1 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • चंपावत में 20 हेड कांस्टेबल और 7 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • पिथौरागढ़ में 17 हेड कांस्टेबल और दो सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • नैनीताल में 100 हेड कांस्टेबल 29 सब इंस्पेक्टर और एक एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • उधमसिंह नगर में 143 हेड कांस्टेबल,38 सब-इंस्पेक्टर के अलावा 1 एसपी रैंक से ऊपर अधिकारी और चार एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • जीआरपी में 6 हेड कांस्टेबल, 1 सब-इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सहित 1 सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • एसडीआरएफ में 52 हेड कांस्टेबल, 4 सब इंस्पेक्टर सहित एक एडिशनल सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • 40वीं वाहिनी में 59 हेड कांस्टेबल और एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव.
  • पीटीसी /एटीसी में 4 हेड कांस्टेबल और 2 दारोगा पॉजिटिव.
  • आईआरबी द्वितीय में 32 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव.
  • 31वीं बटालियन में 43 हेड कांस्टेबल, 5 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एसपी रैंक से ऊपर अधिकारी और 1 एडिशनल सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • 46वीं वाहिनी में 51 हेड कांस्टेबल 2 दरोगा पॉजिटिव.
  • आईआरबी प्रथम मैं 59 हेड कांस्टेबल और 2 दारोगा पॉजिटिव.

वहीं, उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि 10 हजार से अधिक पुलिस फोर्स संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी कर रही है. ऐसे में फ्रंटलाइन पुलिसिंग के तहत कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि लगातार संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

राज्य में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 4804 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि, इनमें से 4255 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर सुरक्षित ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. राज्य में लगातार संक्रमण की बढ़ते मामलों के मद्देनजर वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 261 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1195 हो चुकी है.अभी तक 713 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. पुलिस महकमे में अब तक 975 कांस्टेबल, 202 सब इस्पेक्टरों के अलावा एसपी रैंक के 3 अधिकारी और 15 सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

अब तक 12021 पुलिस कर्मचारियों के सैंपल लेकर कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है. इतना नहीं तेजी से विभाग में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया से लेकर उपचार व देखभाल के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है.

कोरोना की चपेट में उत्तराखंड का पुलिस महकमा.
पुलिस विभाग में कांस्टेबल रैंक से लेकर एसपी रैंक तक इतने कर्मी हैं कोरोना पॉजिटिव
  • उत्तरकाशी में 52 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, 8 सब इंस्पेक्टर पॉजिटिव
  • टिहरी में 34 कांस्टेबल और 4 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • चमोली में 17 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव.
  • रुद्रप्रयाग में 8 हेड कांस्टेबल और 1 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • पौड़ी में 31 हेड-कांस्टेबल और 5 सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • देहरादून में 37 हेड कांस्टेबल और 20 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • हरिद्वार में 147 हेड कांस्टेबल और 57 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एसपी और 5 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • अल्मोड़ा में 40 हेड कांस्टेबल और 6 सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • बागेश्वर में 23 हेड कांस्टेबल 8 सब इंस्पेक्टर और 1 एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • चंपावत में 20 हेड कांस्टेबल और 7 सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • पिथौरागढ़ में 17 हेड कांस्टेबल और दो सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव.
  • नैनीताल में 100 हेड कांस्टेबल 29 सब इंस्पेक्टर और एक एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • उधमसिंह नगर में 143 हेड कांस्टेबल,38 सब-इंस्पेक्टर के अलावा 1 एसपी रैंक से ऊपर अधिकारी और चार एडिशनल सर्कल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • जीआरपी में 6 हेड कांस्टेबल, 1 सब-इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सहित 1 सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • एसडीआरएफ में 52 हेड कांस्टेबल, 4 सब इंस्पेक्टर सहित एक एडिशनल सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • 40वीं वाहिनी में 59 हेड कांस्टेबल और एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव.
  • पीटीसी /एटीसी में 4 हेड कांस्टेबल और 2 दारोगा पॉजिटिव.
  • आईआरबी द्वितीय में 32 हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव.
  • 31वीं बटालियन में 43 हेड कांस्टेबल, 5 सब-इंस्पेक्टर सहित 1 एसपी रैंक से ऊपर अधिकारी और 1 एडिशनल सर्किल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव.
  • 46वीं वाहिनी में 51 हेड कांस्टेबल 2 दरोगा पॉजिटिव.
  • आईआरबी प्रथम मैं 59 हेड कांस्टेबल और 2 दारोगा पॉजिटिव.

वहीं, उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि 10 हजार से अधिक पुलिस फोर्स संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी कर रही है. ऐसे में फ्रंटलाइन पुलिसिंग के तहत कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि लगातार संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

राज्य में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 4804 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि, इनमें से 4255 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर सुरक्षित ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. राज्य में लगातार संक्रमण की बढ़ते मामलों के मद्देनजर वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 261 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.