देहरादून: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोडवेज का किराया बढ़ाने और शराब के दाम 20% घटाए जाने पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान युवा कांग्रेस के महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष रोबिन त्यागी ने कहा कि भाजपा ने चुनावों के दौरान बड़ी-बड़ी बातें की थी और कहा था कि इस प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा. वहीं सरकार शराब के दाम घटाकर घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है. इससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार इस प्रदेश को शराब युक्त करना चाह रही है, ताकि प्रदेश का युवा पूरी तरह से बर्बाद हो जाए.
यह भी पढ़ें-दिन में लालटेन जलाकर कांग्रेस सरकार से पूछेगी- कहां है 'विकास'?
उन्होंने कहा कि यदि सरकार बिजली के दामों में कटौती करती तो बेहतर होता. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से सरकार की मंशा का पता चलता है.