ETV Bharat / state

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को बताया जनविरोधी, आंदोलन की बनाई रणनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन सरकार ने जनता के साथ धोखा करने का काम किया है.

dehradun news
उत्तराखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 4:47 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में कई जन विरोधी फैसले लिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने जनता के लिए 14 मुद्दों को लेकर आह्वान पत्र भी जारी किया. साथ ही आंदोलन की रणनीति भी बनाई है.

कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हमला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन सरकार ने जनता के साथ धोखा करने का काम किया है. चुनाव के दौरान जो वादे बीजेपी ने जनता से किए थे, सरकार का आचरण उसके विपरीत रहा है. किसानों का कर्ज माफ करने और 15 दिन में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने का वादा भी किया था, लेकिन किसानों के हित में कोई भी काम नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला

उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विकास को गति देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा महज जुमला साबित हुआ है. क्योंकि, 100 दिन में नौकरी दिलाने का वादा बीजेपी सरकार भूल गई है. इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.

वहीं, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान भी किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस अब सरकार की नाकामी और जनविरोधी निर्णयों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से जनता तक पहुंचेगी. सोमवार को डोईवाला में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. साथ ही 18 फरवरी को विकासनगर और 23 से 25 तक उधमसिंह नगर में कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. जबकि, आगामी 26 फरवरी को कांग्रेस पार्टी दिन में लालटेन लेकर पदयात्रा निकालने जा रही है.

देहरादूनः कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में कई जन विरोधी फैसले लिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने जनता के लिए 14 मुद्दों को लेकर आह्वान पत्र भी जारी किया. साथ ही आंदोलन की रणनीति भी बनाई है.

कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हमला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन सरकार ने जनता के साथ धोखा करने का काम किया है. चुनाव के दौरान जो वादे बीजेपी ने जनता से किए थे, सरकार का आचरण उसके विपरीत रहा है. किसानों का कर्ज माफ करने और 15 दिन में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने का वादा भी किया था, लेकिन किसानों के हित में कोई भी काम नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला

उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विकास को गति देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा महज जुमला साबित हुआ है. क्योंकि, 100 दिन में नौकरी दिलाने का वादा बीजेपी सरकार भूल गई है. इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.

वहीं, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान भी किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस अब सरकार की नाकामी और जनविरोधी निर्णयों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से जनता तक पहुंचेगी. सोमवार को डोईवाला में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. साथ ही 18 फरवरी को विकासनगर और 23 से 25 तक उधमसिंह नगर में कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. जबकि, आगामी 26 फरवरी को कांग्रेस पार्टी दिन में लालटेन लेकर पदयात्रा निकालने जा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.