देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. संक्रमण से निपटने की तैयारियों में ढिलाई के मुद्दे पर भाजपा के भीतर शुरू हुए विवाद पर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हालत यह हो गई है कि संक्रमण गांव तक फैल गया है, मगर सरकार के मंत्री और विधायक अहम की लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं. जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर सत्ता में बैठाया, बावजूद इसके सरकार के मंत्री और विधायक राजधर्म निभाने की जगह एक दूसरे से लड़ रहे हैं. सरकार को कोरोना महामारी में आवश्यक कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन इसके ठीक विपरीत यहां उलटी गंगा बह रही है.
पढे़ं- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कुछ सुझाव देती है तो भाजपा कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा देती है. उन्होंने कहा ये लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही है या फिर कोई कमी रह जाती है तो विपक्ष उन कमियों को उजागर करता है. लेकिन इसके ठीक उलट आज सत्ता में बैठे लोग सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं.
रविवार को सांकेतिक धरना देगी कांग्रेस
वहीं, कोरोना संक्रमण काल में लोगों को वैक्सीनेशन कराने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टीकाकरण सेंटरों पर वैक्सीन की कमी और देहरादून के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्थानीय जनता को आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने आज देहरादून के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ रविवार को सांकेतिक धरना दिए जाने का ऐलान किया है.
पढे़ं- ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से हाल ही में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू किया है, जबकि पहले से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन देहरादून के कई टीकाकरण सैंटरो में 45 प्लस की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का टोटा हो गया है। जिस कारण लोगों को सेंटरों से बैरंग लौटना पड़ रहा है.