देहरादून: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत शिखर को फतह करने वाली जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी मलिक को 21वीं सेंचुरी इंस्पिरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह पुरस्कार लंदन की संस्था 21वीं सदी की आइकन पुरस्कार समिति ने ऑनलाइन प्रदान किया है. सात महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली जुड़वा बहनों के देहरादून आगमन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जोहड़ी गांव स्थित उनके आवास जाकर दोनों बहनों से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किया.
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि दुनिया के सात महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली नुंग्शी और ताशी ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि उनका सम्मान करते हुए हम सब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा की बेटी गीता फोगाट के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी ने महिला कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल कर साबित कर दिया है कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है.
पढ़ें- जानिए क्यों खास है हरिद्वार का महाकुंभ और कैसा है इस बार का संयोग?
बता दें, पर्वतारोही जुड़वा बहनें साल 2013 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट अलब्रास, 2014 में साउथ अमेरिका में माउंट एकांकागुआ, और 2015 में उत्तरी ध्रुव अभियान माउंट किलिमंजारो समेत कई चोटियां फतेह कर चुकी हैं.