ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कांग्रेस का 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, कल नेता प्रतिपक्ष के साथ होगी बैठक

देहरादून स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पहली प्रदेश स्तरीय बैठक की. इस दौरान सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष और अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे. बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की गई.

Karan Mahra took meeting
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ली बैठक
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:27 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra ) ने पहली प्रदेश स्तरीय बैठक ली. राजीव भवन में हुई इस बैठक में सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष और अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे. बैठक में करण माहरा ने संगठन की मजबूती और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की.

करण माहरा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की रणनीति और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का रोडमैप (Roadmap to strengthen Congress organization) तैयार करने पर विचार विमर्श किया. इस दौरान पार्टी सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा हुई. करण माहरा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस सदस्यता अभियान का लक्ष्य (Congress membership drive) जुटाने को कहा गया है. इसके साथ ही कार्यकर्ता को कैसे फ्रंट लाइन पर लाया जाए, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ली बैठक

ये भी पढ़ें: धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

उन्होंने कहा बैठक में पता चला कि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यशालाओं की जरूरत है. इस पर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली (Veer Chandra Singh Garhwali) के जीवन पर आधारित और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में सदस्यता अभियान के तहत 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) में पार्टी 37 फीसदी के करीब वोट लेकर आई थी. ऐसे में अग्रिम रणनीति के तहत क्या रूपरेखा रहेगी, इस पर भी बैठक में चर्चा की गई.

सोमवार को सीएलपी की बैठक: वहीं, कल सीएलपी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में होने जा रही है और इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. करण माहरा ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे सीएलपी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. करण माहरा के मुताबिक इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra ) ने पहली प्रदेश स्तरीय बैठक ली. राजीव भवन में हुई इस बैठक में सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष और अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे. बैठक में करण माहरा ने संगठन की मजबूती और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की.

करण माहरा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की रणनीति और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का रोडमैप (Roadmap to strengthen Congress organization) तैयार करने पर विचार विमर्श किया. इस दौरान पार्टी सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा हुई. करण माहरा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस सदस्यता अभियान का लक्ष्य (Congress membership drive) जुटाने को कहा गया है. इसके साथ ही कार्यकर्ता को कैसे फ्रंट लाइन पर लाया जाए, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ली बैठक

ये भी पढ़ें: धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

उन्होंने कहा बैठक में पता चला कि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यशालाओं की जरूरत है. इस पर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली (Veer Chandra Singh Garhwali) के जीवन पर आधारित और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में सदस्यता अभियान के तहत 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) में पार्टी 37 फीसदी के करीब वोट लेकर आई थी. ऐसे में अग्रिम रणनीति के तहत क्या रूपरेखा रहेगी, इस पर भी बैठक में चर्चा की गई.

सोमवार को सीएलपी की बैठक: वहीं, कल सीएलपी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में होने जा रही है और इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. करण माहरा ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे सीएलपी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. करण माहरा के मुताबिक इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.