ETV Bharat / state

Bageshwar by election 2023: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, CEO को भेजा ज्ञापन - Violation of Model Code of Conduct

कांग्रेस ने बीजेपी पर बागेश्वर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकारी मशीनरी बीजेपी के एजेंट की तरह व्यवहार कर रही है. इसके विरोध में कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है. Violation of Model Code of Conduct

Bageshwar by election 2023
बागेश्वर उपचुनाव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 1:26 PM IST

कांग्रेस ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

देहरादून: जैसे-जैसे बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए एडिशनल निर्वाचन अधिकारी को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के नाम शिकायत संबंधी ज्ञापन भेजा है.

कांग्रेस ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगाई गई है. संहिता के दृष्टिगत सरकारी संपत्तियों पर बैनर, होर्डिंग आदि लगाया जाना सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of Model Code of Conduct) है.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को नोटिस से नाराजगी: कांग्रेस का आरोप है कि बागेश्वर उपचुनाव में सत्ताधारी दल सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग कर रहा है. साथ ही चुनाव जीतने के लिए धन बल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है. मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रशासन को पार्टी नहीं बनना चाहिए, लेकिन सत्ताधारी दल के दबाव में स्थानीय प्रशासन की ओर से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फसाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसका प्रमाण कांग्रेस अनुषांगिक संगठन युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भीम कुमार और भुवन को बिना किसी अपराध के धारा 107 और 116 में शांति भंग का नोटिस दिया जाना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि बागेश्वर में ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को फोन पर डराया और धमकाया जा रहा है.

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोकने की मांग: कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) से आग्रह किया है कि विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए. कांग्रेस ने मांग उठाई है कि स्थानीय जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वो सबके साथ समान व्यवहार अपनाये.

बागेश्वर में कब है उपचुनाव? बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव है. 8 सितंबर को उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. बीजेपी ने पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्वती दास बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अब दिवंगत चंदन रामदास की पत्नी हैं. कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसंत कुमार आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा, दिग्गजों ने डाला डेरा
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव में देवेंद्र यादव ने संभाली कमान, कई लोगों ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

Last Updated : Aug 31, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.