देहरादून: राजधानी में सदन से लेकर सड़क तक टीएचडीसी के निजीकरण का मामला इन दिनों छाया हुआ है. सोमवार को सदन में कांग्रेसी विधायकों ने विरोध किया. वहीं, गांधी पार्क चौक पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.
प्रदेश में टीएचडीसी के निजीकरण का मुद्दा उठाकर कांग्रेसी इन दिनों सत्तासीन भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस का सदन के अंदर टीएचडीसी के निजीकरण का मामला मुख्य मुद्दा बना रहा. इसको लेकर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव भी लाया गया. वहीं, कांग्रेस के विरोध की रणनीति केवल सदन तक ही नहीं रही बल्कि सड़कों पर भी कांग्रेस ने टीएचडीसी के निजीकरण को जोर शोर से उठाया.
ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं लिखा गया 'फ्वां बागा रे', जानिए गाने के पीछे की मार्मिक कहानी
कांग्रेस भवन से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए गांधी पार्क चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में दे रही है और बड़े उद्योगपतियों को टीएचडीसी को एनटीपीसी में समाहित करके उसके अस्तित्व को खतरे में डालने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ऋषिकेश में इस मामले पर धरना दे चुके हैं, जबकि अब संगठन स्तर पर भी इसका विरोध तेज कर दिया गया है.