डोईवाला: बुल्लावाला को डोईवाला से जोड़ने वाले सुसुआ पुल की एप्रोच दीवार बहने पर शुक्रवार को डोईवाला कांग्रेस द्वारा पुल पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि क्षेत्र में चारों और बरसात से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक व सांसद अपने घरों में आराम कर रहे हैं.
पुल के तीसरी बार ब्लॉक्स टूटे: कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला सुसुआ नदी का पुल पर कई दिनों से खतरा बना हुआ था. पुल के तीसरी बार ब्लॉक्स टूट गए थे. इसका सबसे बड़ा कारण पुल के मात्र 150 मीटर दूरी पर बड़े स्तर पर अनियंत्रित खनन है. जिसकी वजह से पुल पर खतरा बन गया है. उन्होंने कहा कि पुल से करीब 200 मीटर की दूरी तक खनन की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें: डोईवाला टाउनशिप के विरोध में किसान, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी किसानों के समर्थन में रखा मौन व्रत
आधा दर्जन से अधिक गांवों को शहर से जोड़ता है पुल: वहीं, डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि देर रात की बारिश से सुसुआ नदी की बाढ़ से पुल की एप्रोच दीवार बह गई है. जिससे क्षेत्रीय जनता, किसान व स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही एकमात्र पुल है, जो आधा दर्जन से अधिक गांवों को शहर से जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, हरियाणा के नूंह हिंसा पर जताया आक्रोश