देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े (corona testing fraud) को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन (protest against bjp government) कर रही है. इसी कड़ी आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress worker) ने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, अल्मोड़ा, विकासनगर, चंपावत और काशीपुर में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
कांग्रेस का विरोध
देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन (government effigy burning) किया. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई (action against culprits) नहीं की गई तो कांग्रेस का आंदोलन (Congress movement) और तेज होगा. कांग्रेस इस मामले को घर-घर पहुंचाएगी और बीजेपी सरकार की पोल खोलेगी.
अल्मोड़ा
कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा (Kumbh Corona Testing scam) मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अल्मोड़ा के चौघानपाटा में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर भाजपा ने जो घोटाला किया है, उससे प्रदेश की छवि खराब हुई है.
विकासनगर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Congress state president Pritam Singh) के आह्वान पार्टी विकासनगर में कार्यकर्ताओं ने कुंभ टेस्टिंग घोटाले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष नंदकिशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही विकासनगर के पहाड़ी गली चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: आरोपी कंपनी के प्रतिनिधि की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, विपक्ष हमलावर
रुड़की
रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि महाकुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले की उच्च स्तरीय जांच (high level investigation of corona investigation scam) होनी चाहिए. वहीं, जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, प्रदेश महासचिव यशपाल राणा ने कहा महाकुंभ में घोटालों का भाजपा का पुराना इतिहास रहा है. 2010 महाकुंभ में भी बड़ा घोटाला भाजपा सरकार द्वारा किया गया था. इस बार भी भाजपा सरकार ने महामारी को हथियार बनाते हुए कोरोना जांच घोटाले को अंजाम दिया है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
लक्सर
लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मार्च निकाला और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप (Serious allegations against BJP government) लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुंभ मेले में कोरोना टेस्ट के नाम पर भाजपा सरकार ने कमीशन खाकर महापाप किया है. इस पाप की कीमत निश्चित रूप से भाजपा को आने वाले चुनाव में सत्ता गंवा कर चुकानी पड़ेगी.
चंपावत
चंपावत जिले के टनकपुर में पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हेमेश खर्कवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना टेस्टिंग घोटाला में सीबीआई जांच (CBI probe in scam) कराने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका. साथ ही इस घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.
काशीपुर
काशीपुर में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोविड टेस्टिंग घोटाला मामले को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान संदीप सहगल ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में गड़बड़ी प्रदेश सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ है. जो गड़बड़ी हुई है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
उत्तरकाशी
कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर उत्तरकाशी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है. क्योंकि, इस घोटाले के पीछे कई भाजपा नेताओं के मिले होने की खबरें हैं. इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से बस अड्डे तक जुलूस निकाला और सरकार का पुतला फूंका.