विकासनगर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून के विकासनगर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ साइकिल और बैलगाड़ी मार्च निकालकर विरोध जताया. इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सौरभ ओसवाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा.
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हैं, लेकिन सरकार लगातार देश की जनता को ठगने का काम कर रही है. ये सरकार भ्रम फैलाकर व जनता को झूठे सपने दिखा कर देश की सत्ता में आई थी, लेकिन भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है.
पढ़ें- हल्द्वानी: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम आज चरम सीमा पर हैं, जिस कारण से लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसी को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा बैलगाड़ी, बुग्गी व साइकिल मार्च निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और एसडीएम विकासनगर के माध्यम से भारत सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करती रहेगी.