देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले (corona testing scam) को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. मामले में जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने इसे कांग्रेस का नौटंकी करार दिया है. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा को कफन खसोट बताया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (Congress State Vice President Suryakant Dhasmana) ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे शव दफनाए गए थे, उससे पता चलता है कि सीएम योगी (CM Yogi) ने तो लोगों की राम नाम वाली कफन भी उतरवा दी. वहीं, मदन कौशिक पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की जैसी भावना है, उसी प्रकार की बात कहेगी. उन्होंने भाजपा को कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा कफन खसोट है. यदि इनका वश चले तो यह कफन छीनने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि महाकुंभ में कोविड टेस्टिंग घोटाला यदि आर्थिक अपराध होता तो एक बार को यह माफी योग्य होता, लेकिन यह भारत समेत पूरी दुनिया के सनातनी हिंदुओं के साथ भाजपा और आरएसएस (BJP and RSS) द्वारा किया गया विश्वासघात है. जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और सत्ता में बिठाया. भाजपा सरकार ने सनातनी हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ में महा घोटाले का महा पाप किया और इस घोटाले को अंजाम दिया, ऐसे में इनसे बड़े कफन खसोट आखिर कौन हो सकते हैं?
ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार का फूंका पुतला
कांग्रेस का कहना है कि देश में करीब 45 लाख लोगों की जान कोरोना से चली गई, वहीं उत्तराखंड के अंदर करीब 40 हजार लोगों की जान इस संक्रमण ने ली, जिसकी दोषी भाजपा सरकार है. महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्ट घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में की जानी चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े (corona testing fraud) को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन (protest against bjp government) कर रही है. इसी कड़ी आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress worker) ने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, अल्मोड़ा, विकासनगर, चंपावत और काशीपुर में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.