ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने BJP विधायकों को बताया कमीशन एजेंट, कहा- गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ

Congress leader Manish Khanduri targeted Uttarakhand government अपने पांच दिवसीय गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भ्रमण करके वापस लौटे कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को जनता की समस्याएं दूर करने में विफल बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 7:26 PM IST

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने BJP विधायकों को बताया कमीशन एजेंट

देहरादून: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करके कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी वापस लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद वह लगातार जनता के संपर्क में हैं और अपने पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान वह पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिले. इसी बीच उन्हें कई कमियां देखने को मिली है. इसके अलावा उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी भी जताई है.

लोगों की दिक्कतें दूर करने में भाजपा विफल: कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य स्तर की कमियां देखने को मिली हैं.साथ ही गढ़वाल में स्वास्थ्य, पानी और अतिक्रमण की समस्याएं बनी हुई हैं. गढ़वाल की अधिकतर सड़कों की हालत खराब है और पौड़ी गढ़वाल से पलायन भी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और विधायक लोगों की दिक्कतें दूर करने में विफल साबित हैं.

भाजपा विधायक को बताया कमीशन एजेंट: डबल इंजन की सरकार होने के चलते गढ़वाल के सांसद और स्थानीय विधायकों के पास वहां की जनता की सेवा करने का स्वर्णिम मौका था, लेकिन चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देवप्रयाग और कोटद्वार जैसी जगहों पर सरकार की विफलताएं साफ नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में पौड़ी लोकसभा का कोई भी काम नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन एजेंट बताया.

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट

गढ़वाल लोकसभा सीट से जताई अपनी दावेदारी: पौड़ी लोक सभा सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए मनीष खंडूरी का कहना है कि 2019 के चुनाव में वह पूर्व प्रत्याशी रहे हैं. ऐसे में संगठन को मजबूत करने की उनकी जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि पौड़ी लोकसभा के लिए और भी कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन टिकट किसको देना है ,इसका निर्णय पार्टी के आला कमान तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Uttarakhand Tour: PCC चीफ करन माहरा बोले- उत्तराखंड दौरे से ज्यादा पीएम मोदी की जरूरत मणिपुर को है

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने BJP विधायकों को बताया कमीशन एजेंट

देहरादून: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करके कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी वापस लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद वह लगातार जनता के संपर्क में हैं और अपने पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान वह पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिले. इसी बीच उन्हें कई कमियां देखने को मिली है. इसके अलावा उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी भी जताई है.

लोगों की दिक्कतें दूर करने में भाजपा विफल: कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य स्तर की कमियां देखने को मिली हैं.साथ ही गढ़वाल में स्वास्थ्य, पानी और अतिक्रमण की समस्याएं बनी हुई हैं. गढ़वाल की अधिकतर सड़कों की हालत खराब है और पौड़ी गढ़वाल से पलायन भी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और विधायक लोगों की दिक्कतें दूर करने में विफल साबित हैं.

भाजपा विधायक को बताया कमीशन एजेंट: डबल इंजन की सरकार होने के चलते गढ़वाल के सांसद और स्थानीय विधायकों के पास वहां की जनता की सेवा करने का स्वर्णिम मौका था, लेकिन चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देवप्रयाग और कोटद्वार जैसी जगहों पर सरकार की विफलताएं साफ नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में पौड़ी लोकसभा का कोई भी काम नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन एजेंट बताया.

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट

गढ़वाल लोकसभा सीट से जताई अपनी दावेदारी: पौड़ी लोक सभा सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए मनीष खंडूरी का कहना है कि 2019 के चुनाव में वह पूर्व प्रत्याशी रहे हैं. ऐसे में संगठन को मजबूत करने की उनकी जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि पौड़ी लोकसभा के लिए और भी कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन टिकट किसको देना है ,इसका निर्णय पार्टी के आला कमान तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Uttarakhand Tour: PCC चीफ करन माहरा बोले- उत्तराखंड दौरे से ज्यादा पीएम मोदी की जरूरत मणिपुर को है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.