देहरादून: कांग्रेस के बड़े नेता और राजपुर रोड से पूर्व विधायक राजकुमार ने बड़ा दावा किया है. राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों में तकरीबन ₹1400 करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में स्मार्ट सिटी को लेकर जो कार्य योजना तैयार की गई थी, उसे भाजपा सरकार ने बिल्कुल बदल दिया था. इस शहर में कई सौ करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं, जो कि जनता के पैसे की बर्बादी है.
कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों में सीधे-सीधे ₹1400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इन विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होगा. जिसमें कांग्रेस सत्ता में आएगी. सत्ता में आने के बाद सबसे पहले भाजपा के इसी घोटाले की जांच की जाएगी.
पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
कांग्रेस नेता राजकुमार ने दावा किया है कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की पोल खोलने का काम कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बताएगी कि किस तरह से खुद को जीरो टॉलरेंस की सरकार बताने वाली भाजपा के कार्यकाल में कई हजार करोड़ रुपए की बर्बादी हुई है.