ETV Bharat / state

कांग्रेस संगठन में गढ़वाल की उपेक्षा पर राजनीतिक जानकारों को नजर आ रहा 'दांव', पढ़िए क्या कहा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामने करने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बहुत सोच-समझकर पार्टी के तीनों अहम पद ऐसे ही कुमाऊं की झोली में नहीं डाले हैं, बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी रणनीति (Congress high command big strategy) है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस अब बीजेपी को उसी की चाल से मात देने का प्रयास कर रही है.

congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 7:01 PM IST

देहरादून: कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल को जो तवज्जो दी है, उस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पार्टी में अंदर ही बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस हाईकमान ने कुमाऊं से ही नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का चयन किया है. कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से गढ़वाल मंडल के नेता काफी नाराज दिख रहे (Discord in Uttarakhand Congress) हैं. वहीं, राजनीतिक जानकार इसे कांग्रेस की बहुत सोची-समझी रणनीति बता रहे (Congress high command big strategy) हैं.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में कांग्रेस ने गढ़वाल के बजाए कुमाऊं मंडल में बेहतर काम किया है. यही कारण है कि कांग्रेस हाईकमान ने कुमाऊं को इनाम दिया है. साथ ही कांग्रेस की नजर आगामी लोकसभा चुनाव में कुमाऊं की दो सीटों पर है. क्योंकि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस को गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं में कांग्रेस की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है. कांग्रेस ने 2017 में कुमाऊं में अच्छा प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि कांग्रेस ने तीन अहम पद कुमाऊं की झोली में डाले हैं.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से की मुलाकात, डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

राजनीतिक जानकार भगीरथ शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने दलित कोटे से आने वाले से यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) जैसे अनुभवी नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी, तो वहीं करन माहरा को ठाकुर कोटे से प्रदेश अध्यक्ष और भुवन कापड़ी को ब्राह्मण कोटे से उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर बड़ा जातीय समीकरण साधने का प्रयास किया है. हालांकि यहां क्षेत्रीय समीकरण को साधने में कांग्रेस थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. लेकिन इसके पीछे कांग्रेस की बहुत बड़ी रणनीति है.

भगीरथ शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने 70 से में 19 सीटें जीती हैं, जिसमें से 11 सीटें कुमाऊं मंडल से आई हैं. साथ ही 2017 में भी कांग्रेस ने कुमाऊं अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कुमाऊं मंडल से ही अपना किला मजबूत करना चाहती है. क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुमाऊं में ही कांग्रेस का किला भेदने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.
पढ़ें- Exclusive: पार्टियां बदलीं पर बढ़ता रहा यशपाल आर्य का कद, सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा रहे पावरफुल

शर्मा कहते हैं कि इस बार युवा प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर कहीं न कहीं कांग्रेस भाजपा की युवा नीति को भी भेदने की कोशिश कर रही है. साथ ही यशपाल आर्य के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने 2009 में लोकसभा की सभी पांचों सीटों को जीता था तो 2012 विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आई थी. इसलिए उनके अनुभव और छवि के आधार पर उन्हें पार्टी हाईकमान ने यह तोहफा दिया है.

देहरादून: कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल को जो तवज्जो दी है, उस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पार्टी में अंदर ही बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस हाईकमान ने कुमाऊं से ही नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का चयन किया है. कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से गढ़वाल मंडल के नेता काफी नाराज दिख रहे (Discord in Uttarakhand Congress) हैं. वहीं, राजनीतिक जानकार इसे कांग्रेस की बहुत सोची-समझी रणनीति बता रहे (Congress high command big strategy) हैं.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में कांग्रेस ने गढ़वाल के बजाए कुमाऊं मंडल में बेहतर काम किया है. यही कारण है कि कांग्रेस हाईकमान ने कुमाऊं को इनाम दिया है. साथ ही कांग्रेस की नजर आगामी लोकसभा चुनाव में कुमाऊं की दो सीटों पर है. क्योंकि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस को गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं में कांग्रेस की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है. कांग्रेस ने 2017 में कुमाऊं में अच्छा प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि कांग्रेस ने तीन अहम पद कुमाऊं की झोली में डाले हैं.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से की मुलाकात, डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

राजनीतिक जानकार भगीरथ शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने दलित कोटे से आने वाले से यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) जैसे अनुभवी नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी, तो वहीं करन माहरा को ठाकुर कोटे से प्रदेश अध्यक्ष और भुवन कापड़ी को ब्राह्मण कोटे से उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर बड़ा जातीय समीकरण साधने का प्रयास किया है. हालांकि यहां क्षेत्रीय समीकरण को साधने में कांग्रेस थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. लेकिन इसके पीछे कांग्रेस की बहुत बड़ी रणनीति है.

भगीरथ शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने 70 से में 19 सीटें जीती हैं, जिसमें से 11 सीटें कुमाऊं मंडल से आई हैं. साथ ही 2017 में भी कांग्रेस ने कुमाऊं अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कुमाऊं मंडल से ही अपना किला मजबूत करना चाहती है. क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुमाऊं में ही कांग्रेस का किला भेदने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.
पढ़ें- Exclusive: पार्टियां बदलीं पर बढ़ता रहा यशपाल आर्य का कद, सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा रहे पावरफुल

शर्मा कहते हैं कि इस बार युवा प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर कहीं न कहीं कांग्रेस भाजपा की युवा नीति को भी भेदने की कोशिश कर रही है. साथ ही यशपाल आर्य के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने 2009 में लोकसभा की सभी पांचों सीटों को जीता था तो 2012 विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आई थी. इसलिए उनके अनुभव और छवि के आधार पर उन्हें पार्टी हाईकमान ने यह तोहफा दिया है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.