ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देहरादून की जनता के लिए बना मुसीबत, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - देहरादून स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देहरादून की जनता के लिए सहुलियत से ज्यादा मुसीबत बना गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर देहरादून शहर का बुरा हाल हो रखा है. इसी को लेकर आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 1:17 PM IST

देहरादून: साल 2019 में शुरू हुआ देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की सड़कें जगह-जगह खुदी पड़ी हैं, जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को उठाना पड़ रहा है. स्मार्ट सिटी के चल रहे बेतरतीब कामों के विरोध में आज सोमवार 5 जून को कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.

इस संबंध में कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है. इस दौरान गोगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़क, नाली, सीवर लाइन, बिजली और पेयजल लाइन निर्माण कार्य चल रहे हैं. लेकिन जिस कछुआ गति से निर्माण कार्य हो रहे हैं, उससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- World Environment Day 2023 पर CM धामी का जनता को संदेश, जानिए क्या है इस साल की थीम

उन्होंने कहा कि बरसात का समय आने वाला है, लेकिन अभी तक स्मार्ट सिटी में काम 25 प्रतिशत भी पूरे नहीं हो पाए हैं. सड़कों पर नालियों की खुदाई के कारण सड़कें बंद पड़ी हुई हैं और सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.

डॉक्टर गोगी का कहना है सड़कों पर पड़ी रेत और बजरी से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं, लेकिन सरकार को आम जनमानस की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है. सड़कों और गड्ढों में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा चारों तरफ धूल मिट्टी के गुबार के कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

कांग्रेस का कहना है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार की ओर जारी किया गया एप भी मात्र छलावा बनकर रह गया है. यदि अति शीघ्र सरकार ने बरसात से पहले सड़कों, नालियों और सीवर लाइन के कार्य पूरे नहीं किए तो ऐसे में कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

देहरादून: साल 2019 में शुरू हुआ देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की सड़कें जगह-जगह खुदी पड़ी हैं, जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को उठाना पड़ रहा है. स्मार्ट सिटी के चल रहे बेतरतीब कामों के विरोध में आज सोमवार 5 जून को कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.

इस संबंध में कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है. इस दौरान गोगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़क, नाली, सीवर लाइन, बिजली और पेयजल लाइन निर्माण कार्य चल रहे हैं. लेकिन जिस कछुआ गति से निर्माण कार्य हो रहे हैं, उससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- World Environment Day 2023 पर CM धामी का जनता को संदेश, जानिए क्या है इस साल की थीम

उन्होंने कहा कि बरसात का समय आने वाला है, लेकिन अभी तक स्मार्ट सिटी में काम 25 प्रतिशत भी पूरे नहीं हो पाए हैं. सड़कों पर नालियों की खुदाई के कारण सड़कें बंद पड़ी हुई हैं और सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.

डॉक्टर गोगी का कहना है सड़कों पर पड़ी रेत और बजरी से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं, लेकिन सरकार को आम जनमानस की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है. सड़कों और गड्ढों में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा चारों तरफ धूल मिट्टी के गुबार के कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

कांग्रेस का कहना है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार की ओर जारी किया गया एप भी मात्र छलावा बनकर रह गया है. यदि अति शीघ्र सरकार ने बरसात से पहले सड़कों, नालियों और सीवर लाइन के कार्य पूरे नहीं किए तो ऐसे में कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.