देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना लॉकडाउन के कारण पहाड़ में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आये दिन प्रदेश में शराब और स्मैक की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से शराब और स्मैक पर रोक लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि विकासनगर में आज दो करोड़ से ज्यादा की स्मैक पकड़ी गई है. इससे पूर्व भी अल्मोड़ा, हल्द्वानी और गढ़वाल के कई हिस्सों में शराब की अवैध पेटियां पकड़े जाने के मामले सामने आए हैं. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह बातें भी सामने आई हैं कि इस संक्रमण के दौरान शराब और नशीली वस्तुओं का सेवन लोगों के लिए कितना घातक है. ऐसी स्थिति में अगर शराब और स्मैक राज्य के गांवों तक पहुंच रही है तो निश्चित ही राज्य के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने से रोका नहीं जा सकता.
पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित
दरअसल, आज विकासनगर में पुलिस ने सब्जी के ट्रक में छिपाकर लाई जा रही करीब 2 करोड़ रुपए की 510 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. ऐसे मे कांग्रेस पार्टी ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल शराब और स्मैक तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है.