देहरादून: दोपहर बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुए तो विपक्ष ने परिवहन निगम द्वारा 36 करोड़ रुपए में खरीदी गई150 नई बसों की गुणवत्ता का मुद्दा उठाया. कांग्रेस इस मामले पर नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग उठाई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 पर स्वीकार कर इस पर चर्चा की.
सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा का परिवहन निगम द्वारा खरीदी गयी 150 नई बसों में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. इंदिरा हृदयेश ने कुछ वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए कहा कि 150 में से 3 नई बसें सड़क पर उतारी गई. जिनकी हालत बहुत खस्ता है. ऐसे में इस मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 24 लाख रूपए प्रति बस से हिसाब से ये बसे खरीद गई है. इन बसों को प्रतिष्ठित टाटा कम्पनी से खरीदा गया है, बावजूद उसके भी उनकी ये हालात है. इससे साफ पता चलता है कि बसों की खरीद में घोटाला हुआ है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह घोटालों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने इंदिरा हृदयेश की मांग का समर्थन करते हुए इस मामले में एसआईटी जांच की मांग है.