ETV Bharat / state

बीजेपी के नए दफ्तर के शिलान्यास पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं - उत्तराखंड की खबरें

उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरा देश और प्रदेश कोरोना से जंग लड़ रहा हैं. वहीं, बीजेपी अपने पांच और सांत सितारा दफ्तार बनाने में जुटी हुई है.

उत्तराखंड
कांग्रेस ने साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:52 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रदेश में नए पार्टी कार्यालय का शिलान्यास कर दिया है. वहीं, इस कार्यालय के निर्माण के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से चंदा जुटाएगी. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरे देश और प्रदेश के लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं, बीजेपी अपने पांच और सात सितारा दफ्तार बनाने में जुटी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर जमकर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर कोरोना की वजह से जनता की आर्थिक स्थिति खराब है. हर तरफ बेरोजगार घूम रहे हैं. जिसके पास रोजगार था उसका रोजगार भी छिन गया है.

बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना.

धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार में व्यापार और व्यापारी तबाह हो गए, देश में किसानों की बुरी हालत है. पूरे देश के अंदर मजदूरों की क्या दुर्गति हो रही है वह किसी से छुपा नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी , अडानी और अंबानी तीन ऐसे हैं जिनकी संपत्ति लगातार बढ़ती रही. वहीं, बीजेपी ने अपने सात सितारा दफ्तर बनाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कह रहे हैं कि प्रदेश कार्यालय का दफ्तर दिल्ली की तर्ज पर पांच सितारा कैटेगरी की तरह बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार रोजगार देने में असमर्थ है. गन्ना किसानों को बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है. रोडवेज कर्मचारियों को विगत 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है. हाई कोर्ट भी इन मसलों को लेकर सरकार को नोटिस जारी कर चुका है. लेकिन बीजेपी अपना आलीशान दफ्तर बनाने में व्यस्त है. धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य के निर्माण के लिए भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से कम से कम 100 रुपए चंदे के रूप में लेने जा रही है, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जाएगा. 3 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त बीजेपी कार्यालय तैयार किया जाएगा. बीजेपी के नए दफ्तर के शिलान्यास मौके पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रदेश में नए पार्टी कार्यालय का शिलान्यास कर दिया है. वहीं, इस कार्यालय के निर्माण के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से चंदा जुटाएगी. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरे देश और प्रदेश के लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं, बीजेपी अपने पांच और सात सितारा दफ्तार बनाने में जुटी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर जमकर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर कोरोना की वजह से जनता की आर्थिक स्थिति खराब है. हर तरफ बेरोजगार घूम रहे हैं. जिसके पास रोजगार था उसका रोजगार भी छिन गया है.

बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना.

धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार में व्यापार और व्यापारी तबाह हो गए, देश में किसानों की बुरी हालत है. पूरे देश के अंदर मजदूरों की क्या दुर्गति हो रही है वह किसी से छुपा नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी , अडानी और अंबानी तीन ऐसे हैं जिनकी संपत्ति लगातार बढ़ती रही. वहीं, बीजेपी ने अपने सात सितारा दफ्तर बनाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कह रहे हैं कि प्रदेश कार्यालय का दफ्तर दिल्ली की तर्ज पर पांच सितारा कैटेगरी की तरह बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार रोजगार देने में असमर्थ है. गन्ना किसानों को बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है. रोडवेज कर्मचारियों को विगत 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है. हाई कोर्ट भी इन मसलों को लेकर सरकार को नोटिस जारी कर चुका है. लेकिन बीजेपी अपना आलीशान दफ्तर बनाने में व्यस्त है. धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य के निर्माण के लिए भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से कम से कम 100 रुपए चंदे के रूप में लेने जा रही है, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जाएगा. 3 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त बीजेपी कार्यालय तैयार किया जाएगा. बीजेपी के नए दफ्तर के शिलान्यास मौके पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.