देहरादून: कांग्रेस ने कोरोना काल में सरकारी व्यवस्थाओं पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार वेबसाइट पर मरीजों की जो जानकारियां दे रही है, वह भ्रामक और गलत है. ऐसे में राज्य सरकार को व्यवस्थाओं में सुधार करके मरीजों की दिक्कतों को दूर करना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि मरीजों के परिजन या तीमारदार जब उन जानकारियों को पढ़कर कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में पहुंच रहे हैं तो उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जो सत्यता है वही वेबसाइट पर अपलोड करें. इसमें चाहे बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जा रही है या फिर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता को लेकर. गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रामक और गलत जानकारियां वेबसाइट पर देकर जनता की दुश्वारियां को बढ़ा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, डरा रहे बढ़ते आंकड़े
कोरोना किट से गायब थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर
कांग्रेस ने कोरोना आइसोलेशन किट पर सवाल उठाते हुए कहा कि मरीजों को जो किट वितरित की जा रही है उसके ऊपर बहुत सारा सामान सूचीबद्ध है, लेकिन जब किट को खोलो तो उसके अंदर आधे से ज्यादा सामान नदारद है. इस किट में थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर और दवाइयों के नाम है लेकिन किसके अंदर ना तो थर्मामीटर है और ना ही ऑक्सीमीटर. कांग्रेस ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड काल मे सरकार मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.