मसूरी: मसूरी में शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों को उनका आवास दिलाने को लेकर मसूरी में कांग्रेस नेता पंकज छेत्री और क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में आवाज उठाई गई. मसूरी शहीद स्थल से नगरपालिका कार्यालय तक मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. इस मौके पर शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के साथ कांग्रेस और यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने अनुज गुप्ता और गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों के हितों के साथ खेल रहे नेता: कांग्रेस नेता पंकज छेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा शिफन कोर्ट को लोगों को धोखा देकर आवास बनाए जाने के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कहते हैं कि आवास बनाए जाने को लेकर उनके द्वारा एक फाउंडेशन से बजट पास करा दिया गया है. वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता कहते हैं कि जमीन सरकार को दे दी गई है. इससे साफ है कि दोनों ही लोग शिफन कोर्ट के लोगों के हितों के साथ खेलने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Goun Me Chuapal का सीएम धामी का सपना नहीं हो रहा पूरा, मंत्री-विधायक और अफसर पड़े सुस्त, तीसरी बार दिया आदेश
विधानसभा का घेराव करेगी यूकेडी: उत्तराखंड क्रांति दल ने शिफन कोर्ट से उजाड़े गये परिवारों का पुनर्वास करने को लेकर सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, "यदि हफ्ते भर में सरकार शिफन कोर्ट के विस्थापितों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो सभी विस्थापित एक साथ मिलकर उसी जगह पर कब्जा कर लेंगे जहां से उन्हें हटाया गया था. उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अनुज गुप्ता ने शिफन कोर्ट के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है. जिसका जवाब उनको दिया जाएगा. 13 मार्च से को गैरसेंण में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस शिफन कोर्ट के बेघर लोगों की आवाज उठायेगी और साथ ही विधानसभा को भी घेर लिया जाएगा.