देहरादून/मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) का रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव में जनता द्वारा आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह (Gratitude and Greeting Ceremony) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान के साथ ही नेपाली मूल के पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता ने इस बार चुनाव में इतिहास बनाया है. 5 साल बाद सरकार बदलने के मिथक को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हम प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं. प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है. चारधाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के साथ ही हवाई सेवा के विस्तार तथा केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है. पिछले 5 सालों में राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है.
ये भी पढ़ेंः Labour Day: मेहनतकश मजदूरों से मिले सीएम धामी, अपने हाथों से बांटी मिठाई
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की केदारनाथ के प्रति गहरी आस्था है. उनके मार्गदर्शन में भव्य केदारपुरी का निर्माण अंतिम चरण में है. बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मंत्र के साथ कार्य कर रही है. राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए 1064 एप लॉन्च किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कार्य सुचारू रूप से चला. इस दौरान कोई परिवार भूखा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का फिर मौका मिला है. हमारे वादे के मुताबिक, हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि माताओं-बहनों को 1 साल में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेंगे.