देहरादून: भारतीय वायुसेना की शक्ति में बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया.
इंडियन एयरफोर्स में राफेल के शामिल होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है. देश को लंबे समय से इन आधुनिक विमानों की जरूरत थी. राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है, जो हर मौसम में सटीक मारक क्षमता रखता है.
सीएम त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वायुसेना में राफेल का शामिल होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करता है. प्रधानमंत्री की भारतीय सेनाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे देश की सेनाओं के पास अत्याधुनिक आयुध सामग्री और आवश्यक संसाधन उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान
ऐसे में राफेल हमारी सेना की ताकत को निश्चित रूप में बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इससे सेना का मनोबल भी ऊंचा होगा तथा देश की सीमाओं की सुरक्षा में अधिक मजबूती आएगी. राफेल की मदद से वायुसेना की क्षमताओं में भी मजबूती के साथ बदलाव आएगा.