ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- ममता दीदी के इशारे पर हुआ सबकुछ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब ममता दीदी के इशारों पर हो रहा है. वह सत्ता के अहंकार में चूर हो गई हैं. इस लोकसभा चुनाव में ममता दीदी की सियासी जमीन खिसक रही है और उन्हें इस बात का अहसास भी हो गया है कि उन्हें हार मिलेगी.

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान.
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित के बंगाल दौरे के बाद हुई हिंसा पर सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो कुछ हुआ. उसे किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता. किसी भी पार्टी के मुखिया के साथ इस प्रकार का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दीदी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रह गया है. जो कुछ बंगाल में घटित हुआ. वो दीदी के इशारे पर हुआ है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बंगाल में हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सीएम ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साथ भी बंगाल में दुर्व्यवहार किया गया. यह बताता है कि तृणमूल कांग्रेस हताश व निराश होने के चलते ऐसे कृत्यों पर उतर आई है. सीएम ने कहा जो कुछ बगांल में हुआ वो लोकतांत्रिक मर्यादाओं का गला घोंटने जैसा है. बंगाल में आए दिन टीएमसी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा फैला रहे हैं. पहले ममता दीदी के इशारे पर बंगाल में योगी आदित्यनाथ को प्रचार की अनुमति नहीं दी और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में टीएमसी के लोगों ने उपद्रव फैलाने का घृणित कार्य किया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह चुनाव का आखिरी चरण है और पश्चिम बंगाल में 9 सीटों में चुनाव होने हैं. जिसमें बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है. यही कारण है कि ममता दीदी इतना घबराई हुई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाधवपुर में रैली करने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि ममता दीदी को पता है कि रैली हुई तो उनका भतीजा अभिषेक हार जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है. बीजेपी के प्रत्याशियों के काफिले पर हमला होता है, उनके पोस्टर फाड़े जाते हैं और वाहनों में तोड़फोड़ की जाती है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब ममता दीदी के इशारों पर हो रहा है. वह सत्ता के अहंकार में चूर हो गई हैं. इस लोकसभा चुनाव में ममता दीदी की सियासी जमीन खिसक रही है और उन्हें इस बात का अहसास भी हो गया है कि उन्हें हार मिलेगी. इसलिए टीएमसी के लोग हिंसा पर उतारू हो गए हैं. लेकिन 23 मई के दिन हिंसा की इस राजनीति को करारा जवाब मिलेगा. बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि ममता दीदी के कुशासन और हिटलरशाही का अंत करना है.

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित के बंगाल दौरे के बाद हुई हिंसा पर सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो कुछ हुआ. उसे किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता. किसी भी पार्टी के मुखिया के साथ इस प्रकार का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दीदी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रह गया है. जो कुछ बंगाल में घटित हुआ. वो दीदी के इशारे पर हुआ है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बंगाल में हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सीएम ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साथ भी बंगाल में दुर्व्यवहार किया गया. यह बताता है कि तृणमूल कांग्रेस हताश व निराश होने के चलते ऐसे कृत्यों पर उतर आई है. सीएम ने कहा जो कुछ बगांल में हुआ वो लोकतांत्रिक मर्यादाओं का गला घोंटने जैसा है. बंगाल में आए दिन टीएमसी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा फैला रहे हैं. पहले ममता दीदी के इशारे पर बंगाल में योगी आदित्यनाथ को प्रचार की अनुमति नहीं दी और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में टीएमसी के लोगों ने उपद्रव फैलाने का घृणित कार्य किया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह चुनाव का आखिरी चरण है और पश्चिम बंगाल में 9 सीटों में चुनाव होने हैं. जिसमें बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है. यही कारण है कि ममता दीदी इतना घबराई हुई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाधवपुर में रैली करने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि ममता दीदी को पता है कि रैली हुई तो उनका भतीजा अभिषेक हार जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है. बीजेपी के प्रत्याशियों के काफिले पर हमला होता है, उनके पोस्टर फाड़े जाते हैं और वाहनों में तोड़फोड़ की जाती है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब ममता दीदी के इशारों पर हो रहा है. वह सत्ता के अहंकार में चूर हो गई हैं. इस लोकसभा चुनाव में ममता दीदी की सियासी जमीन खिसक रही है और उन्हें इस बात का अहसास भी हो गया है कि उन्हें हार मिलेगी. इसलिए टीएमसी के लोग हिंसा पर उतारू हो गए हैं. लेकिन 23 मई के दिन हिंसा की इस राजनीति को करारा जवाब मिलेगा. बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि ममता दीदी के कुशासन और हिटलरशाही का अंत करना है.



---------- Forwarded message ---------
From: DHEERAJ SINGH SAJWAN <dheeraj.sajwan@etvbharat.com>
Date: Wed, May 15, 2019 at 8:55 PM
Subject: 18 मई को बद्रीनाथ में रात्री विश्राम करेंगे पीएम मोदी
To: uk input <ukinput@etvbharat.com>


Note- यह खबर अमरजेंसि में Mail से भेजी जा रही है। आज मेरा अवकाश था मोजो साथ नही है और इस खबर को भेजने को कहा गया था।  

18 मई को बद्रीनाथ में रात्री विश्राम करेंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी के उत्तराखंड में बाबा केदार और बद्रीनाथ धाम के दर्शन पर आने को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने भी अधिक्रत रुप से पुष्टी कर ली है। बुध्दवार देर शाम उत्तराखंड बीजेपी द्वारा जारी हुई अधिकृत सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 व 19 मई को उत्तराखंड यात्रा पर, बाबा केदार नाथ व भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सूचना जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 व 19 मई को उत्तराखंड यात्रा पर आ रहे हैं और वो इस दौरान यहाँ बाबा केदार नाथ व भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उत्तराखंड की जनता व भाजपा में भारी उत्साह है । यात्रा की तैय्यारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डॉ भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है । वे आध्यात्मिक रूप से यहाँ से गहराई से जुड़े हुए हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक है। इसके साथ साथ बीजेपी की तरफ से यह भी बताया गया है कि अभी पीएम मोदी के कार्यक्रम को समयानुसार विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन सम्भावना यह है कि वे 18 मई की रात्रि विश्राम श्री बद्रीनाथ धाम में करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.