देहरादूनः प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से बात कर मौजूदा स्थितियों को जाना. साथ ही प्रशासन और शासन की तैयारियों का ब्यौरा लिया. वहीं, अब लोगों की जरुरतों को देखते हुए पूरी तरह से होम डिलीवरी किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशभर के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी से फोन पर बात कर जिलों के हालातों की जानकारी ली. इस दौरान राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी मुख्यमंत्री ने बुलाकर उनसे राजधानी की स्थितियों को जाना. नए आदेशों के अनुसार प्रदेश में राशन की दुकानों पर खाने-पीने की चीजों और जरूरी सामान की उपयोगिता को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग' में गन्ना चीनी विकास बोर्ड ने दिया योगदान, 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा
इसके अलावा जिला स्तर पर एडीएम स्तर का एक नोडल अधिकारी बनाने और एक समिति गठित करने के आदेश हुए हैं. जिससे खाद्य सामग्री को लेकर लोगों में कोई दिक्कत ना आए. साथ ही सरकारी राशन की दुकानों में राशन के अलावा दूसरी जरूरी चीजों की उपलब्धता भी बनाने के आदेश हुए हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और असहाय लोगों के साथ ही बीमार लोगों के लिए फोन के जरिए डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के मोबाइल नंबर की सूचना को प्रसारित-प्रसारित करने के लिए भी कहा गया है, जिससे डोर स्टेप डिलीवरी को सुनिश्चित किया जा सके. कुल मिलाकर राज्य सरकार डोर टू डोर डिलीवरी करने की दिशा में काम कर रही है. जिससे लोग घरों से बाहर ना निकले और आवश्यक चीजों की आपूर्ति घरों में ही किया सके.