ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे सूर्यधार झील का उद्घाटन - डोईवाला सूर्यधार झील

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज जाखम नदी पर बनाई गई सूर्य धार झील का उद्घाटन करेंगे. वहीं, झील बनने से करीब दो दर्जन गांवों की जनता को पर्याप्त पानी मिल सकेगा.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:54 AM IST

डोईवाला: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला के भोगपुर में जाखम नदी पर बनाई गई सूर्यधार झील का उद्घाटन करेंगे. सूर्यधार झील के उद्घाटन के बाद करीब दो दर्जन गांव के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Doiwala Suryadhar Lake
सूर्यधार झील.

गौर हो कि सिंचाई विभाग द्वारा 50 करोड़ की लागत से बनाई गई सूर्यधार झील लगभग दो दर्जन गांवों के पीने के पानी और सिंचाई की किल्लत को दूर करेगी. वहीं, क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है. वहीं शासन प्रशासन ने सूर्यधार झील के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार सूर्यधार झील आज जनता को समर्पित हो जाएगी.

Doiwala Suryadhar Lake
सूर्यधार झील बनने से पर्यटन को लगेंगे पंख.

पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटी की 14वीं बैठक, परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार पर हुई चर्चा

झील 18 गांवों के पीने के पानी और सिंचाई की समस्या को दूर करेगी. वहीं, झील बनने से यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हो गया है. जिससे क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

डोईवाला: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला के भोगपुर में जाखम नदी पर बनाई गई सूर्यधार झील का उद्घाटन करेंगे. सूर्यधार झील के उद्घाटन के बाद करीब दो दर्जन गांव के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Doiwala Suryadhar Lake
सूर्यधार झील.

गौर हो कि सिंचाई विभाग द्वारा 50 करोड़ की लागत से बनाई गई सूर्यधार झील लगभग दो दर्जन गांवों के पीने के पानी और सिंचाई की किल्लत को दूर करेगी. वहीं, क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है. वहीं शासन प्रशासन ने सूर्यधार झील के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार सूर्यधार झील आज जनता को समर्पित हो जाएगी.

Doiwala Suryadhar Lake
सूर्यधार झील बनने से पर्यटन को लगेंगे पंख.

पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटी की 14वीं बैठक, परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार पर हुई चर्चा

झील 18 गांवों के पीने के पानी और सिंचाई की समस्या को दूर करेगी. वहीं, झील बनने से यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हो गया है. जिससे क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.