देहरादून: पूरे देश में विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस युद्ध में 527 जवानों ने देश के लिए अपने जान की आहुति दी थी. कारगिल में उत्तराखंड के भी 75 जवान शहीद हुए थे. गांधी पार्क में शहीद स्मारक पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उत्तराखंड में विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों के परिजनों को लेकर कुछ घोषणाएं भी कीं.
पढे़ें- कारगिल विजय दिवस: आज भी यादों में जिंदा हैं शहीद मेजर राजेश अधिकारी
मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों से कहा कि यह सरकार आपके लिए है. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी होंगे.
दूसरा, सचिवालय में एंट्री के लिये सैनिकों-पूर्व सैनिकों को प्रवेश पत्र नहीं बनाना होगा. उन्हें अपना आईकार्ड दिखाने पर सचिवालय में सीधा प्रवेश मिल सकेगा.
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा की गई इन घोषणाओं से पूर्व सैनिक खुश नजर आ रहे हैं. पूर्व लेफ्टिनेंट जरनल ओपी कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई दोनों घोषणाएं सौनिकों के लिए बड़ा सम्मान है.