देहरादून: उत्तराखंड में महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण को लेकर महिला सहायता समूह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी दिशा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला सहायता समूह द्वारा संचालित 'स्वावलंबन' कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन का मजबूत आधार बताया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का भी यह मजबूत आधार है.
पढ़ें- पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक, पशु कृत्रिम गर्भाधान में उत्तराखंड का 5वां स्थान
देहरादून में सरस्वती जागृति स्वयं सहायता समूह एवं महिला हथकरघा बुनकर समूह द्वारा संचालित 'स्वावलंबन' उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ ही प्रदेश के परम्परागत व्यंजनों को बढ़ावा देने एवं राज्य में आने वाले पर्यटकों के माध्यम से इसकी पहचान बनाने मे इस प्रकार के प्रयास कारगर साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा किया गया यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की भी मजबूत पहल है. उन्होंने इसे अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायी भी बताया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है. यहां आने वाले पर्यटकों को पर्वतीय व्यंजनों की चाहत रहती है. इससे हमारे उत्पादों को देश व दुनिया में पहचान मिलने के साथ ही पारम्परिक खेती के उत्पादन के प्रति हमारे लोग प्रेरित होंगे. इससे पारम्परिक उत्पादों व खेती को भी बढ़ावा मिलेगा.